'गदर 3' से पहले 'कोल किंग' में दिखेंगे सनी द्योल, फिर दिखेगी कब दिखेगी तारा-सकिना की जोड़ी?

'गदर 2' के रिलीज होने के समय ही निर्देशक अनिल शर्मा ने 'गदर 3' बनाने के संकेत दे दिये थे। बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से सनी द्योल और अनिल शर्मा की जोड़ी छाने वाली है।

By Moumita Bhattacharya

Sep 22, 2025 12:22 IST

पहले फिल्म 'गदर - एक प्रेमकथा' और फिर लंबे इंतजार के बाद साल 2023 में आयी इस फिल्म के सिक्वल 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। लगभग 500 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म 'गदर 2' को ब्लॉकबस्टर करार दिया गया था। पहली फिल्म की तरह ही दूसरी फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने ही किया था और फिल्म में सनी द्योल (तारा सिंह) और सकिना (अमिषा पटेल) की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

'गदर 2' के रिलीज होने के समय ही निर्देशक अनिल शर्मा ने 'गदर 3' बनाने के संकेत दे दिये थे। लेकिन फिल्म की रिलीज के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लग सकी है।

बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से सनी द्योल और अनिल शर्मा की जोड़ी छाने वाली है। लेकिन इस बार सनी द्योल फिल्म 'कोल किंग' में कोयला माफियाओं से लड़ते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्म एक्शन ड्रामा होने वाली है।

बताया जाता है कि इस फिल्म पर दोनों के बीच पिछले लगभग 2 सालों से बातचीत हो रही है। फिल्म में दर्शक सनी द्योल को एक ऐसे अवतार में देखने वाले हैं, जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया था। फिल्म के स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है और अभी डॉयलॉग्स पर काम चल रहे हैं।

वहीं फिल्म 'गदर 3' का काम भी साथ में ही चल रहा है। बताया जाता है कि फिल्म की कहानी पूरी तरह से लिखी जा चुकी है। अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी द्योल इन दोनों फिल्मों के अलावा 'रामायण', 'बॉर्डर 2', 'लाहौर 1947' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।

Prev Article
पत्नियों को इन मजेदार नामों से बुलाते हैं बॉलीवुड सितारें, कैटरीना का नाम सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: