कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। साल 2017 में दोनों धूमधाम के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और साल 2022 में उनके पहले बच्चे लक्ष्य लिम्बाचिया, जिसे प्यार से गोला कहा जाता है, का जन्म हुआ था। इससे पहले अपने ब्लॉग व पॉडकास्ट में भारती सिंह व हर्ष लिम्बाचिया ने कई बार दूसरी बार माता-पिता बनने की इच्छा भी कई बार जतायी थी।
आखिरकार दोनों की इच्छा पूरी होने जा रही है। भारती और हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी दी है। दोनों ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें पत्नी भारती अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं और हर्ष ने उनको पीछे से अपनी बांहों में भर रखा है। फोटो के बैकग्राउंड में पहाड़ नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'हम फिर से प्रेग्नेंट हैं, ईश्वर का आर्शिवाद'।
इस फोटो के पोस्ट करने के बाद से ही हर्ष और भारती को बधाईयां देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। कमेंट बॉक्स में परिणीति चोपड़ा, दिव्या अगरवाल, नीति टेलर, दृष्टि धामी, जेमी लिवर, दीपिका सिंह, शिल्पा शिरोडकर और प्रसिद्ध यूट्यूबर विशाल पांडे से लेकर अन्य कई सेलिब्रिटिज ने उन्हें बधाईयां दी हैं।
बता दें, भारती सिंह ने करीना कपूर के शो वॉट वुमेन वॉन्ट में बातचीत के दौरान कहा था कि वह एक बेटी चाहती हैं। इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर भारती और हर्ष ने अपने व्लॉग में बताया कि इस साल उन्होंने 1001 लड्डुओं का बड़ा सा मोदक बनाया था। उन्होंने एक स्पेशल अर्जी के साथ बाप्पा की पूजा की थी। अपनी सास और बेटे के साथ गणपति बाप्पा की आरती करती हुई भारती ने कहा कि वह एक बेटी चाहती हैं।