कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं गायक दिलजीत दोसांझ। वे हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर अमिताभ के पैर छूकर विवाद में फंस गए थे। उसके बाद इस विषय पर तरह-तरह की चर्चा चली है। 1 नवंबर से अमेरिका में उनका संगीत कॉन्सर्ट भी शुरू हुआ है। लेकिन उन्हें लेकर पैदा हुआ विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिलजीत को फिर धमकी मिली है।
रविवार को पर्थ में उनका कार्यक्रम था। वहां फिर खालिस्तानियों के एक समूह की धमकी उन्हें मिली है। गायक के खिलाफ नारेबाजी करते भी देखा गया। सिर्फ यही नहीं, दिलजीत को धमकी दी गयी कि ऑकलैंड में उनके आगामी कार्यक्रम को नहीं होने दिया जायेगा। दिलजीत के कार्यक्रम सुनने का उनके प्रशंसक इंतजार करते रहते हैं। अपने प्रिय गायक को इस तरह धमकी मिलने से वे चिंतित हैं। सभी लोगों को इस बात की आशंका सता रही है कि ऑकलैंड के कार्यक्रम में कहीं उनकी टीम को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
गायक को अलबत्ता इन सब धमकियों की कोई परवाह नहीं। वे पूरे मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के पक्ष में हैं। प्रशंसकों को आश्वस्त करते हुए दिलजीत ने बताया है पूर्वनिर्धारित समय के अनुसार ही कार्यक्रम होगा। वे श्रोताओं के प्यार से किसी भी तरह वंचित नहीं होना चाहते। मालूम हो कि समस्या की शुरुआत 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के एक कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में दिलजीत की उपस्थिति के कारण हुई। कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के पैर स्पर्श करते लोगों ने दिलजीत को देखा। यह खालिस्तानियों को खल गया। उनका दावा है कि अमिताभ ने 1984 में सिख विरोधी हिंसा में हताहतों का अपमान किया था। इसलिए अमेरिका में गायक के कॉन्सर्ट बंद करवाने की धमकी भी दी गई।