दिलजीत के बाद 'नो एंट्री 2' से वरुण धवन भी हट गए? क्या फिल्म बन पाएगी?

दिलजीत के हटने के बाद फिल्म के शूटिंग शेड्यूल में बड़ा बदलाव आया, जिसके कारण वरुण धवन के वेडिया 2 कमिटमेंट के साथ इसकी टाइमिंग मेल नहीं खा रही।

By तानिया राय, Posed by डॉ.अभिज्ञात

Oct 12, 2025 15:06 IST

अनीस बज्मी की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी सीक्वल 'नो एंट्री 2' की शुरुआत में दर्शकों के लिए एक चौंकाने वाली घोषणा थी कि वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर को ट्रिपल रोल में देखा जाएगा! लेकिन समय के साथ उस योजना की कास्टिंग लिस्ट को लेकर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे। पहला झटका दिलजीत के हटने के बाद आया। रचनात्मक मतभेदों के कारण वे हट गए। अब सुना जा रहा है कि वरुण धवन भी 'नो एंट्री 2' से पीछे हट गए हैं। इस बदलते परिदृश्य को लेकर बॉलीवुड में अटकलों का नया अध्याय शुरू हो गया है कि यह फिल्म आ पायेगी भी या नहीं।

एक निकटवर्ती सूत्र ने मिड डे को बताया 'वरुण इस फिल्म को लेकर शुरू से ही बेहद उत्साहित थे। लेकिन दिलजीत के हटने के बाद फिल्म के शूटिंग शेड्यूल में बड़ा बदलाव आया, जिसके कारण वरुण के वेडिया 2 कमिटमेंट के साथ इसकी टाइमिंग मेल नहीं खा रही थी। सूत्र ने यह भी बताया, 'अब वरुण की सभी तारीखें वेडिया 2 के लिए लॉक हैं। अब नए कास्ट कॉम्बिनेशन के बारे में सोचा जा रहा है। अर्जुन कपूर अभी भी फिल्म से जुड़े हुए हैं।' हालांकि निर्माताओं ने वरुण के हटने को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है। इंडस्ट्री की अफवाहें कह रही हैं कि यह बदलाव फिल्म के भविष्य को लेकर सवाल खड़ा कर रही है।

एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा, 'हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ। अच्छे तरीके से हम अलग हुए हैं क्योंकि तारीखें हमारी जरूरत के अनुसार नहीं मिल रही थीं। उम्मीद है कि हम जल्द ही एक पंजाबी फिल्म में साथ काम करेंगे।'

गौरतलब है कि वरुण और दिलजीत को जल्द ही जेपी दत्त की 'बॉर्डर 2' फिल्म में देखा जाएगा, जिसमें सनी देओल और आहान शेट्टी भी हैं। इधर 'नो एंट्री 2' की नई कास्टिंग को लेकर निर्माता क्या फैसला लेते हैं, इसका इंतजार सिनेप्रेमी कर रहे हैं।

Prev Article
दादाजी के सिर पर पोती का मुकुट, ऐश्वर्या ने अमिताभ को अनूठे तरीके से दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: