दादाजी के सिर पर पोती का मुकुट, ऐश्वर्या ने अमिताभ को अनूठे तरीके से दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

हर साल की तरह इस बार भी पोती की तस्वीर के साथ बहू ऐश्वर्या ने अपने ससुरजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

By सुष्मिता दे, Posed by डॉ.अभिज्ञात

Oct 12, 2025 11:53 IST

अमिताभ बच्चन के परिवार के प्रति हमेशा दर्शकों की दिलचस्पी रही है। साल भर तरह-तरह की चर्चाएं चलती रहती हैं। अमिताभ के जन्मदिन पर बहू से लेकर फिल्म जगत और सोशल मीडिया तक ने अनूठे तरीके से अभिनेता को शुभकामनाएं दी हैं। दिन के अंत में आया वह बहुप्रतीक्षित पोस्ट, जिसमें हर साल की तरह इस बार भी पोती की तस्वीर के साथ बहू ऐश्वर्या ने अपने ससुरजी को शुभकामनाएं दीं।

अलगाव की अटकलों के बीच भी कई मौकों पर ऐश्वर्या बच्चन ने बार-बार साबित किया है कि परिवार के साथ ही जुड़ी हुई हैं। जब उन्हें सार्वजनिक रूप से एक साथ देखा गया तो ऐसी चर्चाएं बंद हो गई हैं। इस बार अमिताभ के जन्मदिन पर ऐश्वर्या ने लिखा है, 'शुभ जन्मदिन प्रिय पापा-दादाजी। आपको बहुत सारा प्यार। ईश्वर आपको स्वस्थ रखे।'

अभिनेत्री की इस पोस्ट पर तरह-तरह की टिप्पणियां आ रही है। किसी ने लिखा है, 'ससुराल वाले तो सोशल मीडिया पर आपको शुभकामनाएं भी नहीं देते। आप क्यों हमेशा उन्हें शुभकामनाएं देती हैं? खासकर आपके पति की बात तो करनी ही पड़ेगी। उनके लिए तो परिवार पहले है, आप नहीं।' किसी ने फिर लिखा है, 'ऐश्वर्या आप तो सिर्फ आराध्या, अभिषेक और अमिताभ और उनके माता-पिता के जन्मदिन पर पोस्ट करती हैं लेकिन जया और श्वेता के लिए कभी कुछ पोस्ट नहीं करतीं।'

हालांकि अमिताभ के साथ हर साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या ने पोती की तस्वीर ही लगाई है। कई लोगों की फिर राय है कि वे पुरानी तस्वीर से ही सबका ध्यान खींचना चाहती हैं। उस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि अमिताभ आराध्या का मुकुट पहने हुए हैं। बचपन में आराध्या ने अपने दादू के साथ मजाक में उन्हें ऐसे सजाया था। कहा जा सकता है कि ऐश्वर्या के शुभकामना संदेश में दादा और पोती का निजी सुंदर पल उभरकर आया है।

Prev Article
कुमार शानू पर्सनालिटी राइट की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: