अभिनेताओं के बाद अब गायक की बारी है। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिनेता अभिषेक बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी, निर्देशक-निर्माता करण जौहर के बाद अब कुमार शानू भी कोर्ट पहुंचे। गायक कुमार शानू ने अपनी आवाज, गायकी, गायन शैली की नकल और जगह-जगह इस्तेमाल को रोकने के लिए दिल्ली हाइकोर्ट में आवेदन दिया है। सोमवार को न्यायाधीश मनप्रीत प्रीतम सिंह की अदालत में आवेदन की सुनवाई होगी।
लगभग चार दशक से वह लोगों को गाने सुना रहे हैं। उनकी आवाज, गायकी ऐसी है कि आंखें बंद करके भी गाना सुनने वाले उनकी आवाज को आसानी से पहचान लेते हैं। हालांकि अब हर क्षेत्र में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस का प्रभाव है। तकनीक की मदद से गायक की आवाज या गायन शैली को विकृत करके उनकी रचनात्मकता को नष्ट करना अपराध ही है। इसके अलावा रील्स या वीडियो में उनके गानों के मनमाने व्यावसायिक इस्तेमाल को भी अपराध ही माना जाना चाहिए।
कुमार शानू की ओर से वकील शिखा सचदेव और साना रईस खान ने दिल्ली हाई कोर्ट में यह आवेदन दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले गायक के नाम पर झूठे आरोप लगाने और उनके परिवार के सदस्य के बारे में अशालीन टिप्पणी करने के आरोप में भी वकील साना रईस खान ने कुमार शानू की पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य को नोटिस भेजा था।