मुंबईः साल 2010 में ब्लॉकबस्टर 'दबंग' का निर्देशन करके रातोंरात ख्याति अर्जित करने वाले बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अभिनव कश्यप हाल ही में फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अभिनव का आरोप है कि सलमान खान और उनके परिवार ने योजनाबद्ध तरीके से उनका करियर बर्बाद किया है और बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपने नियंत्रण में रखा है। लेकिन इस बार उन्होंने सिर्फ पेशेवर नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी हमला किया है।
सलमान के शारीरिक गठन पर कटाक्ष करते हुए कश्यप ने कहा, 'उसका शरीर फूल गया है, इंजेक्शन से बनाया गया है। हड्डियां कमजोर हैं, चलना-फिरना भी सीमित है।'
ये टिप्पणियां न केवल विवादास्पद हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी उत्पन्न कर रही हैं। कई लोगों ने कश्यप की साहसिकता की प्रशंसा की है, वहीं कुछ ने इसे 'व्यक्तिगत हमला' बताकर निंदा की है।
इस विवाद के बीच ही 'बिग बॉस 19' के अंतिम एपिसोड में सलमान खान ने अपने स्वभाव के अनुरूप शांत लेकिन तीखे अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बैठे-बैठे लोग जो चाहे बोल रहे हैं। जिनके साथ एक समय में संबंध था, जो मेरी प्रशंसा करते थे, अब वे मुझे पसंद नहीं करते। जो पॉडकास्ट पर जाकर समय बर्बाद करते हैं, जो मन में आता है वही बोलते हैं- झूठ, बकवास, वे ये सब करते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है। मेरा अनुरोध है, उनसे और सभी से कि कुछ काम तो करो।'
इस बयान में सलमान ने आगे कहा, 'दोस्तों, काम से बेहतर कुछ नहीं होता। तुम कैसा भी महसूस करो, तुम्हारी जिंदगी में जो भी चल रहा हो, फिर भी उठो, ठंडे दिमाग से काम पर जाओ।'
सोशल मीडिया पर इस एपिसोड का क्लिप वायरल हो गया। कई लोग मान रहे हैं कि सलमान ने इस टिप्पणी के माध्यम से कश्यप को 'बिना नाम लिए' जवाब दिया है। लेकिन इस विवाद ने बॉलीवुड की सत्ता की राजनीति, व्यक्तिगत संबंधों और मीडिया व्यवस्था की जटिलताओं को सामने ला दिया है।