पिछले लंबे समय से लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब में नदियां उफान पर हैं। हर गुजरते दिन के साथ स्थिति और भी खराब होती जा रही है। ऐसी स्थिति में बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से लगातार मदद का हाथ आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में अब बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की 'बिइंग ह्यूमैन' फाउंडेशन (Being Human) ने अब राहत सामग्री भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
इस बाबत मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार फाउंडेशन की ओर से 5 नाव को पंजाब भेजा जा चुका है। इनमें से तीन नावों की मदद से ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचाने, खाने-पीने की चीजें समेत अन्य राहत सामग्रियों को वितरित करने का काम किया जाएगा।
बताया जाता है कि बाकी के 2 नावों का उपयोग सीमावर्ती इलाके में मौजूद फिरोजपुर प्रशासन को सौंपा गया है। मीडिया से बात करते हुए पंजाब टूरिज्म बोर्ड के चेयरमैन दीपक बाली ने बताया कि बीइंग ह्यूमैन फाउंडेशन ने नाव भेजने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र हुसैनीवाला के आसपास मौजूद कई बाढ़ प्रभावित गांवों को भी गोद लेने की तैयारी कर रहा है।
गौरतलब है कि 'बिग बॉस 19' के दौरान सलमान खान ने खुद ही इन राहत कार्यों के बारे में बताते हुए कहा था कि हम अपने हिसाब से मदद पहुंचा रहे हैं। राहत कोष में दान भी किया गया है। पंजाब के कई लोकप्रिय गायक आपसी मतविरोध को भूलकर मदद के लिए आगे भी आए हैं।