मुंबईः किसी के हाथ में मोबाइल है तो किसी के पास लैपटॉप। अब युवा पीढ़ी ऑनलाइन दुनिया में डूबी हुई है, जिसका परिणाम कभी-कभी दर्दनाक होता है। अक्षय कुमार की बेटी नितारा भी ऑनलाइन उत्पीड़न का शिकार हुई। अभिनेता ने एक भयानक अनुभव साझा किया।
मुंबई में एक साइबर जागरूकता कार्यक्रम में भाषण देते हुए अभिनेता ने बताया कि कैसे उनकी 13 साल की बेटी नितारा एक ऑनलाइन वीडियो गेम खेलते समय उत्पीड़न का शिकार हुई थी।
शुक्रवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस कार्यालय में 'साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025' के उद्घाटन में अक्षय मौजूद थे। जहां इस तरह के अपराध की प्रवृत्ति हर पल बढ़ने के उदाहरण के रूप में अक्षय ने अपने जीवन का एक अनुभव साझा किया। एक अनजान व्यक्ति शुरुआत में अक्षय की बेटी नितारा को अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित करता था। लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे उस व्यक्ति का व्यवहार बदल गया।
अक्षय ने कहा, 'ऑनलाइन गेम मुख्य रूप से अपरिचितों के साथ खेला जाता है। इसलिए दूसरे छोर पर मौजूद व्यक्ति को पहचानना संभव नहीं है। नितारा को भी पहले 'धन्यवाद', 'अच्छा खेल रही हो', 'शानदार' जैसे संदेश भेजे गए थे। तब लगा था कि सामने वाला व्यक्ति वाकई अच्छा हो सकता है। कुछ दिनों बाद ही असली रूप सामने आया। नितारा से पूछा गया कि वह महिला है या पुरुष? जैसे ही नितारा ने बताया कि वह महिला है, तुरंत सुर बदल गया।'
यही नहीं, उस अपरिचित व्यक्ति ने नितारा से अश्लील तस्वीरें भी मांगी थीं। अक्षय कुमार ने बताया, 'मेरी बेटी ने डर के मारे तुरंत वह गेम बंद कर दिया और पत्नी को इस बारे में बताया। हमारा सौभाग्य था कि बिना किसी सोच-विचार के बेटी पूरी घटना हमारे साथ साझा कर पाई। नहीं तो और भी खतरा हो सकता था।'
हालांकि इस घटना को अक्षय बिल्कुल अलग नहीं मानते। उनका मानना है कि इस तरह के व्यक्ति इसी तरह छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से बड़े अपराधों में हाथ आजमाते हैं। अपने भाषण में अक्षय ने इंटरनेट की दुनिया में हर पल के खतरे और उनसे बच्चों को दूर रखने में माता-पिता की भूमिका के बारे में भी बात की।