क्या भारत से डर गया पाक, आखिरी पल में पाक टीम से जुड़ा नया सदस्य

By एइ समय डेस्क, Posted by- Lakhan Bharti

Sep 22, 2025 15:36 IST

रविवार को दुबई में फिर महायुद्ध। एशिया कप के सुपर फोर चरण के मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। ग्रुप चरण के मैच की तुलना में इस मैच में और अधिक विवाद का माहौल होगा। हैंडशेक विवाद, मैच का बहिष्कार करने की घोषणा, प्रेस कॉन्फ्रेंस का रद्द होना- ये सभी घटनाएं मैदान के बाहर की लड़ाई में एक नया आयाम जोड़ती हैं।इस मैच में उतरने से पहले पत्रकार सम्मेलन में सूर्याकुमार यादव ने एक बार भी पाकिस्तान का नाम नहीं लिया और भारत से बार-बार इस 'जवाब' को स्वीकार नहीं कर पा रहा पाक खेमा।

इसलिए मैच में उतरने से पहले जो पाक खिलाड़ी दबाव में हैं, यह एक और मामले से स्पष्ट हो गया। मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. रहिल करीम ने पाकिस्तान टीम में शामिल होने की खबरें है।ग्रुप चरण के मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने केवल 127 रन बनाए। 25 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट खोकर भारत लक्ष्य पर पहुँच गया।

इसके बाद बाकी मैच जीतकर सुपर फोर में पहुँचने के बावजूद पाकिस्तान के प्रदर्शन ने कभी भी प्रभावशाली नहीं लगा। इसलिए मैदान के बाहर की लड़ाई के साथ-साथ, मैच में जीतने के लिए वे बेताब हैं लेकिन सलमान अली आगा की टीम इस दबाव को सहन नहीं कर पा रही है। सायिम आयूब, अबरार अहमद जैसे खिलाड़ियों का मनोबल वास्तव में नीचे है। इसलिए मेगा मैच से पहले खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को वापस लाने के लिए पाक टीम ने अनुभवी मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राहिल करीम को नियुक्त किया है।

Prev Article
विश्व कपः भारत में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा पाकिस्तान
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: