मुम्बईः नए साल की शुरुआत से ही देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर की विभिन्न कंपनियों के शेयर भाव में बढ़ोतरी जारी है। इस सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सत्र सोमवार को भी यह तेजी बनी रही। इस दिन निफ्टी ऑटो सेक्टोरल इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को निफ्टी ऑटो 1.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,179 अंकों पर पहुंच गया। केवल सोमवार ही नहीं बल्कि पिछले पांच लगातार ट्रेडिंग सत्रों में इस इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई है और इन पांच सत्रों में कुल मिलाकर यह 5.75 प्रतिशत चढ़ चुका है।
सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में आइशर मोटर्स के शेयर में 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और इसका भाव 7,477 रुपये हो गया। इसके अलावा मारुति सुजुकी, ऊनो मिंडा, टीवीएस मोटर कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयरों में भी 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर महीने में विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी के कारण ऑटो शेयरों का प्रदर्शन मजबूत हुआ है। जीएसटी में कमी के चलते त्योहारी सीजन के दौरान भी ऑटो कंपनियों का कारोबार अच्छा रहा। दिसंबर की इस बिक्री वृद्धि ने आगे के समय के लिए भी उम्मीदें बढ़ा दी हैं। टू-व्हीलर और पैसेंजर व्हीकल दोनों सेगमेंट में एंट्री-लेवल वाहनों की मांग में इजाफा हुआ है।
दिसंबर महीने में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़ी। टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि रॉयल एनफील्ड की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ी। दोपहिया वाहन निर्माताओं के साथ-साथ पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मारुति सुजुकी के शेयर में 37 प्रतिशत की तेजी आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा की वाहन बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी जबकि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
(समाचार एई समय किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं देता। शेयर बाजार या किसी भी क्षेत्र में निवेश जोखिम के अधीन होता है। निवेश से पहले उचित अध्ययन और विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है। यह खबर केवल शैक्षणिक और जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।)