मुम्बईः कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का आईपीओ इसी सप्ताह आएगा। यह 2026 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ होगा। सोमवार को इस आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा की गई।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ की सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया शुक्रवार 9 जनवरी से शुरू होगी और मंगलवार, 13 जनवरी तक चलेगी। एंकर निवेशक 8 जनवरी से ही इस आईपीओ में निवेश कर सकेंगे।
आईपीओ के माध्यम से कंपनी बाजार से 1,071 करोड़ रुपये जुटाएगी। प्रति शेयर प्राइस बैंड 21 रुपये से 23 रुपये तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 600 शेयर होंगे। यानी इस आईपीओ में न्यूनतम निवेश लगभग 13,800 रुपये का होगा। इस आईपीओ के जरिए बीसीसीएल कुल 46 करोड़ 57 लाख शेयर बाजार में उतारेगी। हालांकि ये सभी शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत होंगे। यानी इस आईपीओ में कोई नया (फ्रेश) शेयर जारी नहीं किया जाएगा।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के प्राइस बैंड की घोषणा के बाद ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर निवेशकों की रुचि बढ़ी है। जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) से भी इसका संकेत मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले ही कोल इंडिया के इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 16.25 रुपये है। यानी एक्सचेंज पर लिस्टिंग के समय इस स्टॉक की कीमत में लगभग 70 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।
(समाचार एई समय कहीं भी निवेश की सलाह नहीं देता। शेयर बाजार या किसी भी क्षेत्र में निवेश जोखिम के अधीन होता है। निवेश से पहले उचित अध्ययन और विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है। यह खबर केवल शैक्षणिक और जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।)