नई दिल्ली : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी है। 9 जनवरी, शुक्रवार से इस कंपनी के IPO की सब्सक्रिप्शन देश के प्राइमरी मार्केट में शुरू होगी। यह 2026 का पहला मेनबोर्ड IPO होने जा रहा है।
क्या इस IPO में निवेश लाभदायक होगा? कोल इंडिया के स्टॉक्स में अतीत में निवेशकों को अच्छे रिटर्न मिले हैं। अब सवाल यह है कि क्या भारत कोकिंग कोल लिमिटेड इसी प्रवृत्ति को जारी रख पाएगी। ग्रे मार्केट से भी IPO को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।
9 जनवरी शुक्रवार से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के IPO की सब्सक्रिप्शन शुरू होगी और यह 13 जनवरी, मंगलवार तक चलेगी। IPO के माध्यम से कंपनी 1 हजार 71 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके लिए BCCL बाजार में 46 करोड़ 57 लाख शेयर जारी करेगी। प्रत्येक शेयर की प्राइस बैंड 21 रुपये से 23 रुपये रखी गई है। 600 शेयरों के लॉट में रिटेल निवेशकों के लिए IPO तैयार किया गया है। इसका मतलब है कि इस IPO में न्यूनतम निवेश 13 हजार 800 रुपये होगा। यह स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज—दोनों में सूचीबद्ध होगा।
सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले ही निवेशकों में इस IPO को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम भी इसी ओर इशारा कर रहा है। सब्सक्रिप्शन शुरू होने से एक दिन पहले ही BCCL का GMP 11.50 रुपये पर है। यानी (23 + 11.50) = 34.50 रुपये की लिस्टिंग हो सकती है। इसका मतलब यह है कि स्टॉक मार्केट में नामांकन के दिन ही इस IPO से लगभग 50% तक का रिटर्न मिलने की संभावना है।
(समाचार एइ समय ऑनलाइन कहीं भी निवेश के लिए सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार या किसी भी निवेश में जोखिम शामिल है। इसके पहले सही अध्ययन और विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है। यह खबर शिक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।)