मुंबईः मौजूदा हफ्ते के पहले तीन ट्रेडिंग दिनों की गिरावट के बाद आखिरकार गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौटी है। सेंसेक्स और निफ्टी50, दोनों ने आज बढ़त के साथ ट्रेडिंग सेशन खत्म किया। US फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दर कम करने के फैसले के बाद मार्केट में पॉज़िटिव सेंटीमेंट लौटा और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। गुरुवार को सेंसेक्स 427 पॉइंट्स (0.50%) चढ़कर 84,818 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी50 में 140 पॉइंट्स (0.55%) की बढ़त रही और यह 25,898 के स्तर पर बंद हुआ। इस तेजी से शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.6 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।
मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली। BSE के मिड-कैप इंडेक्स में 0.79% और स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.51% की बढ़त दर्ज हुई। सेक्टोरल इंडेक्स में भी ज्यादातर सेक्टर्स हरे रहे। निफ्टी पर ऑयल एंड गैस और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि गुरुवार की तेजी के पीछे US फेडरल रिज़र्व का हालिया ऐलान मुख्य वजह रहा। फेड चेयरपर्सन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया है कि ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की संभावना है और आने वाले साल में और रेट कट हो सकते हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इससे डॉलर के मुकाबले रुपया कुछ स्थिर रह सकता है और विदेशी निवेश के बाहर जाने का ट्रेंड भी धीमा पड़ सकता है। इसी वजह से मार्केट में एक बार फिर सकारात्मक माहौल लौटा है।
('समाचार एई समय' किसी को भी ऑनलाइन निवेश करने की सलाह नहीं देते। शेयर बाजार या किसी भी क्षेत्र में निवेश जोखिम भरा होता है। किसी भी निर्णय से पहले पूरी जानकारी लें और विशेषज्ञ की सलाह अवश्य प्राप्त करें। यह खबर केवल शैक्षणिक और जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।)