कोलकाताः म्यूजिक और एंटरटेनमेंट कंपनी सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की कंपनी भंसाली प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड (बीपीपीएल) में 325 करोड़ रुपये के रणनीतिक निवेश को मंजूरी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ने यह निवेश कंपल्सरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स (सीसीपीएस) के जरिये करने का फैसला किया है।
सारेगामा इंडिया ने बताया कि वह भंसाली प्रोडक्शंस के 9,960 सीसीपीएस सब्सक्राइब करेगी। यह प्रक्रिया सभी आवश्यक शर्तें पूरी होने के बाद 14 फरवरी 2026 तक पूरी होने की संभावना है।
सीसीपीएस के शेयरों में रूपांतरण के बाद, साल 2028 तक भंसाली प्रोडक्शंस में सारेगामा इंडिया की हिस्सेदारी 28 प्रतिशत से 49.9 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी के पास चरणबद्ध तरीके से अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने का विकल्प भी होगा, जिससे 2030 तक 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की जा सकती है।
इस सौदे के तहत सारेगामा इंडिया को भंसाली प्रोडक्शंस द्वारा तैयार और निर्मित सभी म्यूजिक कंटेंट का स्वामित्व भी मिलेगा। इससे कंपनी की म्यूजिक लाइसेंसिंग में स्थिति मजबूत होगी और वीडियो बिजनेस में उसकी मौजूदगी और बढ़ेगी।
साल 2003 में स्थापित भंसाली प्रोडक्शंस फिल्में, वेब सीरीज और म्यूजिक कंटेंट के निर्माण, प्रोडक्शन और मोनेटाइजेशन के कारोबार में सक्रिय है। कंपनी का टर्नओवर वित्त वर्ष 2024-25 में 304.14 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 5.52 करोड़ और 2022-23 में 7.91 करोड़ रुपये था।
भंसाली प्रोडक्शंस ने अब तक हम दिल दे चुके सनम, देवदास, राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में दी हैं। वहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘हीरामंडी’ को भी जबरदस्त सफलता मिली।
आने वाले तीन वर्षों में कंपनी की 10 से ज्यादा फिल्मों की योजना है। आगामी प्रोजेक्ट्स में ‘लव एंड वॉर’, जिसे संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे और जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे, शामिल है। इसके अलावा ‘दो दीवाने शहर में’ फिल्म भी लाइनअप में है, जिसका निर्देशन रवि उदयावर कर रहे हैं और इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी व मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में होंगे।