🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

भारत के नेशनल पार्कों में स्टोरि बाय आईटीसी होटल्स की नई पहल, वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा

वन्यजीव पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, स्टोरी बाय आईटीसी होटल्स ब्रांड के तहत 4 होटल खोलेगी आईटीसी होटल्स

By Posted by: रजनीश प्रसाद

Dec 16, 2025 18:41 IST

नई दिल्ली: आईटीसी होटल्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि वह भारत के प्रमुख वन्यजीव पर्यटन स्थलों पर अपने बुटीक ब्रांड ‘स्टोरी बाय आईटीसी होटल्स’ के तहत चार नई प्रॉपर्टी खोलने की योजना बना रही है। इन चारों प्रॉपर्टीज़ में कुल 141 कमरे होंगे।

कंपनी के बयान के अनुसार, स्टोरि बाय आईटीसी होटल्स के तहत ये चार होटल जवाई, रणथंभौर, धारी गिर और सासन गिर में खोले जाएंगे। इनका उद्देश्य देश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों के आसपास प्रकृति के बीच एक विशेष और इमर्सिव हॉस्पिटैलिटी अनुभव प्रदान करना है।

आईटीसी होटल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल चड्ढा ने कहा कि इससे हमें प्रकृति आधारित अनुभवों को साकार करने का अवसर मिलेगा, जो हमारे ब्रांड के विशिष्ट और अंतरंग चरित्र को दर्शाते हैं। हम स्टोरी ब्रांड की मौजूदगी को और मजबूत करने के साथ-साथ भारत में वन्यजीव पर्यटन के विकास में सार्थक योगदान देने की दिशा में उत्साहित हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के आनुसार जवाई स्थित प्रॉपर्टी में 15 गेस्ट रूम और प्रीमियम टेंट होंगे और इसे फर्स्ट गेट लक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में विकसित किया जा रहा है। स्टोरी बाय आईटीसी होटल्स रणथंभौर में 40 कमरे होंगे और इसे बाघ-ए-खास के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा है।

गुजरात के विश्व प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य गिर नेशनल पार्क में स्थित स्टोरी बाय आईटीसी होटल्स सासन गिर में 26 गेस्ट रूम होंगे। इस परियोजना के मालिक हीरेनकुमार जशुभाई बारड हैं। वहीं स्टोरी बाय आईटीसी होटल्स धारी गिर में 60 गेस्ट रूम होंगे। यह प्रॉपर्टी गिर इकोसिस्टम के अपेक्षाकृत शांत इलाके में स्थित होगी और इसे स्टार डेवलपर्स के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने इन प्रॉपर्टीज़ के उद्घाटन की समय-सीमा का खुलासा नहीं किया है।

Prev Article
सारेगामा इंडिया का बड़ा दांव: भंसाली प्रोडक्शंस में 325 करोड़ रुपये का निवेश
Next Article
विश्व वाणिज्य में ट्रेड नीतियों का हथियार के तौर पर हो रहा इस्तेमाल : निर्मला सीतारमण

Articles you may like: