विपक्षी महागठबंधन पर मोदी का हमला, समस्तीपुर में कहा-'विपक्षी पार्टियां युवाओं को कर रही हैं गुमराह’

प्रधानमंत्री ने राजद के चुनाव चिह्न लालटेन पर व्यंग्य करते हुए कहा कि आज जब हर हाथ में मोबाइल की रोशनी है, हर गली में बिजली की लाइट है तो क्या अब किसी को लालटेन की ज़रूरत है?

By डॉ.अभिज्ञात

Oct 24, 2025 16:22 IST

समस्तीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव इस बार भाजपा के लिए भी एक कठिन परीक्षा है। चुनावी माहौल के तापमान को बढ़ाते हुएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत शुक्रवार को समस्तीपुर में एक बड़ी चुनावी रैली से की। रैली से पहले वे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को उनके पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम (समस्तीपुर) पहुंचे व उन्हें श्रद्धांजलि दी।

समस्तीपुर में रैली में उन्होंने विपक्षी महागठबंधन (राजद-कांग्रेस गठबंधन) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां बिहार के युवाओं और जनता की भलाई के बजाय अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित करने में लगी हैं। ये पार्टियां झूठ के नए रिकॉर्ड बना रही हैं और युवाओं को गुमराह कर रही हैं। राजद और कांग्रेस के नेताओं को बिहार की जनता या युवाओं की कोई चिंता नहीं है। उन्हें बस अपने परिवार की सत्ता और विरासत बचाने की चिंता है। यही कारण है कि आज वे बिहार के युवाओं के सामने झूठ का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं।

कानून-व्यवस्था बनाये नहीं रख सकता राजदः मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जहां राजद जैसी पार्टी सत्ता में आती है, वहां क़ानून-व्यवस्था की कोई गुंजाइश नहीं रहती। उन्होंने बिहार के पुराने दिनों को याद दिलाते हुए कहा कि राजद के शासन काल में वसूली, हत्या, फिरौती और अपहरण जैसी घटनाएं आम थीं। बिहार का कोई घर ऐसा नहीं था जहां डर का माहौल न हो। लोगों को सुरक्षा का भरोसा नहीं था। इस दौर ने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया। उस समय दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों की बात सुनने वाला कोई नहीं था। माताएं-बहनें, नौजवान, दलित और पिछड़े वर्ग उस जंगलराज के सबसे बड़े पीड़ित थे। दलितों और अति पिछड़ों के लिए पुलिस थानों के दरवाजे तक बंद कर दिए गए थे।

नक्सलवाद और माओवादी आतंक से भी जूझ रहा था बिहारः मोदी ने कहा कि राजद शासन के दौरान बिहार न केवल अपराध से बल्कि नक्सलवाद और माओवादी आतंकवाद से भी जूझ रहा था। राजद के जंगलराज के समय बिहार के डेढ़ दर्जन से ज़्यादा ज़िले नक्सलवाद से प्रभावित थे। उस दौर में निवेश, शिक्षा और उद्योग सब ठप हो गए थे। मोदी ने दावा किया कि अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं और उनकी सरकार ने नक्सलवाद की कमर तोड़ दी है।बहुत जल्द पूरा देश इस आतंक से मुक्त होगा। यह मोदी की गारंटी है।

'हर हाथ में लाइट है, तो लालटेन क्यों चाहिए?:प्रधानमंत्री ने राजद के चुनाव चिह्न लालटेन पर व्यंग्य करते हुए कहा कि आज जब हर हाथ में मोबाइल की रोशनी है, हर गली में बिजली की लाइट है तो क्या अब किसी को लालटेन की ज़रूरत है? उनका यह बयान रैली में मौजूद भीड़ ने ज़ोरदार नारों और तालियों के साथ स्वागत किया।

नीतीश कुमार के सुशासन को सराहाः प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने जंगलराज से निकलकर विकास के रास्ते पर कदम रखा है। 2005 में जब नीतीश ने राज्य की बागडोर संभाली, तब बिहार को जंगलराज से मुक्ति मिली। लेकिन कांग्रेस और राजद ने उनकी सरकार के रास्ते में हर कदम पर रुकावटें डालीं। मोदी ने कहा कि उस समय केंद्र में कांग्रेस-राजद की सरकार थी और वे बिहार के विकास को रोकने में जुटे थे। वे नीतीश कुमार की सरकार को सफल नहीं होने देना चाहते थे, इसलिए बिहार की जनता से बदला लेते थे। कांग्रेस को धमकी दी जाती थी कि अगर उसने एनडीए की किसी योजना का समर्थन किया, तो समर्थन वापस ले लिया जाएगा।

बिहार में विकास का दावा कियाः प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बिहार का कोई इलाका ऐसा नहीं है जहां विकास का काम न चल रहा हो। आज सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएं हर गांव तक पहुँच रही हैं। ये सिर्फ सुविधाएं नहीं हैं, बल्कि सशक्तीकरण और समृद्धि के साधन हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा शासन के दौरान बिहार को कांग्रेस के मुकाबले तीन गुना ज़्यादा धन मिला है।

कर्पूरी ठाकुर का जिक्र कर विपक्ष पर हमलाः मोदी ने कहा कि उनकी सरकार जननायक कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा लेकर सुशासन को समृद्धि में बदल रही है। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग हज़ारों करोड़ के घोटालों में ज़मानत पर बाहर हैं, वे अब कर्पूरी ठाकुर के नाम की चोरी करने में लगे हैं।

Prev Article
तेजस्वी यादव ने उछाला स्थानीयता का मुद्दा, मोदी किया तीखा वार, पूछा-'गुजरात में फैक्ट्री और बिहार में विक्ट्री?’
Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: