तेजस्वी यादव ने उछाला स्थानीयता का मुद्दा, मोदी किया तीखा वार, पूछा-'गुजरात में फैक्ट्री और बिहार में विक्ट्री?’

तेजस्वी ने कहा 'गुजरात के दो लोग-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, बिहार को चलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया- 'बताइए, बिहार पर राज बिहारी करेगा या बाहरी?’

By डॉ.अभिज्ञात

Oct 24, 2025 14:46 IST

सहरसा (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के बीच राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'बाहरी बनाम बिहारी' का मुद्दा उछालते हुए जोरदार हमला बोला।

तेजस्वी ने सहरसा की जनसभा में कहा, 'मोदीजी फैक्ट्री लगाएगा गुजरात में, विक्ट्री चाहिए बिहार में? ऐसा नहीं चलेगा। हम बिहारी हैं, बाहरी से नहीं डरते। लालूजी मोदी से नहीं डरे, तो उनका बेटा क्यों डरेगा?’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गुजरात के दो लोग-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, बिहार को चलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया- 'बताइए, बिहार पर राज बिहारी करेगा या बाहरी?’

स्थानीयता की भावना को साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोग आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेंगे। हमारे राज्य में उद्योग नहीं लगते, नौजवानों को रोजगार नहीं मिलता और जो सत्ता में हैं, वे गुजरात की चिंता करते हैं, बिहार की नहीं।

तेजस्वी ने यह भी वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वे 20 महीने में वह काम करेंगे जो नीतीश कुमार की ‘डबल इंजन’ सरकार 20 साल में नहीं कर पाई। साथ ही उन्होंने भाजपा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 'राजनीतिक अन्याय' करने का आरोप लगाया।

बिहार में बेरोजगारी, पलायन और अपराध की स्थिति पर चिंता जताते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुझे दर्द होता है कि बिहार देश का सबसे गरीब राज्य कहलाता है। लोग पलायन कर रहे हैं, उद्योग नहीं लग रहे, अपराधी खुले घूम रहे हैं। ये सब बिहारियों के आत्मसम्मान पर चोट है। उन्होंने घोषणा की कि सत्ता में आने पर महागठबंधन अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों के नेताओं को उपमुख्यमंत्री बनाकर अधिक प्रतिनिधित्व देगा। मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री बनेंगे और अति पिछड़े वर्गों की आवाज उठाएंगे। अन्य धर्मों और समाजों से भी डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे।

मालूम हो कि तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। महागठबंधन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

Prev Article
सीवान में फिर लौटा ‘शहाबुद्दीन फैक्टर’, राजद ने ओसामा शहाब पर लगाया दांव, सियासत में गूंजा बाहुबली का नाम
Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: