बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले हलचल मची हुई है। असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव के 'कट्टरपंथी' बयान पर पलटवार किया है। एआईएमआईएम नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद उम्मीदवार 'पाकिस्तान की भाषा' बोल रहे हैं। साथ ही ओवैसी ने लालू यादव के बेटे द्वारा उनके पहनावे और रूप-रंग पर टिप्पणी करने के लिए उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई।
बिहार के किशनगंज में एक चुनावी सभा में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी पर अपनी भड़ास निकाली। हाल ही में राजद ने ओवैसी के साथ गठबंधन क्यों नहीं किया? यह सवाल तेजस्वी से पूछने पर उन्होंने कहा था, "ओवैसी एक कट्टरपंथी हैं, एक आतंकवादी हैं।" ओवैसी ने इसी टिप्पणी के संदर्भ में तेजस्वी को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने उनका अपमान इसलिए किया है क्योंकि वह अपने धर्म का गर्व से पालन करते हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया कि यह अपमान केवल उनका ही नहीं है बल्कि उनके जैसे दूसरे सभी धर्मावलंबियों का है।
एआईएमआईएम नेता ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा, जो आपके आगे झुकता नहीं। 'कुर्सी की भीख नहीं मांगता। जो आपके पिता ( लालू प्रसाद यादव) से नहीं डरता उसे आप कायर समझते हैं, है ना? मेरी दाढ़ी और सिर पर टोपी होने से आप मुझे चरमपंथी समझते हैं। क्या आपके मन में इतनी नफरत है? मैं अपने धर्म का पालन गर्व से करता हूं।' उन्होंने कहा कि तेजस्वी असल में पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। बात यहीं खत्म नहीं होती, ओवैसी ने लालू के बेटे के अंग्रेजी ज्ञान पर तंज कसा, 'बाबू, मुझे अंग्रेजी में 'चरमपंथी' यानी एक्सट्रीमिस्ट लिख कर दिखाओ तो जरा?'
गौरतलब है कि ओवैसी की एआईएमआईएम और महागठबंधन के बीच सीटों पर सहमति न बन पाने के कारण अंततः गठबंधन नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी जो राजद के नेतृत्व को रास नहीं आया। बाद में एआईएमआईएम ने घोषणा की कि वह बिहार की 243 सीटों में से 100 पर अकेले चुनाव लड़ेगी। इसी बात को याद करते हुए ओवैसी ने आज कहा कि उनकी पार्टी राज्य के लिए 'तीसरा मोर्चा' साबित होगी।