राजनीतिक सरगर्मी तेज, राजद के 2 विधायकों ने इस्तीफा दिया

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली और पटना में लगातार बैठकें हो रही हैं।

By डॉ.अभिज्ञात

Oct 12, 2025 19:40 IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 करीब आ गया है ऐसे में दल बदलने के लिए पुरानी पार्टी से इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। ऐसे लोगोंं में वे नेता है जिन्हें यह शुबहा है कि उन्हें अपनी पार्टी से फिर टिकट नहीं मिलेगा या फिर ऐेसे मौसम विज्ञानी है जिन्हें यह आभास होता है कि अगली सरकार किसकी बनने जा रही है हमें उसी खेमे के किसी दल में होना चाहिए।

बहरहाल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता विभा देवी यादव ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अच्छा काम किया है और आशा है कि भविष्य में भी करते रहेंगे।

इसी क्रम में राजद के एक और नेता प्रकाश वीर ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। वे बिहार विधानसभा में राजौली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस्तीफा देने के कारण को लेकर उन्होंने कहा कि राजद में उनकी वापसी का कोई सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि एक बार राजद नेता तेजस्वी यादव नवादा यात्रा पर गए थे, लेकिन उन्होंने मुझे आमंत्रित नहीं किया, इसलिए हम नहीं गए। वहां भीड़ में किसी ने चिल्लाकर कहा था 'तेजस्वी भैया, प्रकाश वीर को हटा दो'... इससे मेरे आत्म-सम्मान को बहुत ठेस पहुंची थी।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली और पटना में लगातार बैठकें हो रही हैं। सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन दोनों ही सीटों के दावों को लेकर गहन बैठकों में जुटे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति दिल्ली में बिहार चुनाव के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में जुटी है। इन चुनावों में, एनडीए का मुकाबला इंडिया गठबंधन से होगा, जिसका नेतृत्व राजद के तेजस्वी यादव, कांग्रेस, दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली सीपीआई (एमएल), सीपीआई, सीपीएम, और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) करेंगे। इस बार बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी 'जन सुराज' के रूप में एक नया खिलाड़ी भी मैदान में होगा।

सोमवार को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में – 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, और वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। चुनाव आयोग ने केवल बिहार चुनाव की तारीखें ही नहीं घोषित कीं, बल्कि देशभर में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की भी घोषणा की।

Prev Article
सीट बंटवारे की घोषणा का समय करीब, पप्पू यादव ने कहा-'यह चुनाव राहुल गांधी के प्रेम की ताकत पर लड़ा जाएगा'
Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: