प्रधानमंत्री का राहुल गांधी के 'नाच' वाले बयान पर पलटवार, कहा-'जो नामदार हैं, वे कामदार को गाली तो देंगे ही'

मोदी ने दोनों विपक्षी नेताओं, तेजस्वी और राहुल पर तंज कसते हुए उन्हें 'युवराज' कहा और आरोप लगाया कि एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का राजकुमार है और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का। दोनों ही हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर हैं।

By डॉ.अभिज्ञात

Oct 30, 2025 13:28 IST

मुजफ्फरपुरः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'नाच' वाली टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पलटवार किया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में आज गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव से सम्बंधित एक रैली में मोदी ने राहुल और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें 'नामदार' (वंशज) बताते हुए कहा कि वे 'कामदार' (मजदूर/कर्मचारी) को गाली दिए बिना अपनी थाली नहीं पचा सकते। मालूम हो कि राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री वोट के लिए 'नाच भी सकते हैं’।

मोदी ने कहा कि दोनों ने कल मोदी पर लगातार गालियां बरसाईं। जो नामदार हैं, वे स्वाभाविक रूप से कामदार को गाली देंगे। दलितों और पिछड़े वर्गों को गाली देना इन नामदारों को अपना जन्मसिद्ध अधिकार लगता है। वे इसे सहन नहीं कर सकते कि कभी चाय बेचने वाला एक गरीब, पिछड़े परिवार का व्यक्ति आज इस पद पर पहुंच गया है।

मोदी ने दोनों विपक्षी नेताओं, तेजस्वी और राहुल पर तंज कसते हुए उन्हें 'युवराज' कहा और आरोप लगाया कि बिहार के राजनीतिक मैदान में युवराजों की जोड़ी झूठे वादों की दुकान खोल चुकी है। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का राजकुमार है और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का। दोनों ही हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर हैं।

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस की गड़बड़ शासन व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शासन को पांच शब्दों में वर्णित किया। उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस को पांच चीजों से पहचाना जा सकता है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार।... जहां 'कट्टा' है, जहां क्रूरता का राज है, वहां कानून टूट जाता है।

Prev Article
बिहार के चुनाव में दिग्गज नेताओं का ‘पावर शो’, एनडीए बनाम विपक्ष, सियासी संग्राम का नया दौर शुरू
Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: