पटना/नयी दिल्लीः राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों द्वारा लखीसराय के खोरियारी गांव में भाजपा प्रत्याशी और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले को घेर लिया गया। उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पत्थर और गोबर फेंके गये। घटना की शिकायत मिलने के बाद बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने गुरुवार को बिहार के पुलिस महानिदेशक को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
सीईसी ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं होगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बिहार के डीजीपी को तुरंत कदम उठाने का आदेश दिया व सभी मतदाताओं से कहा कि वे अपने-अपने बूथों पर बिना किसी डर के मतदान करें।
घटना के बाद एएनआई से बातचीत में सिन्हा ने कहा कि ये राजद के गुंडे हैं। सत्ता में एनडीए आने वाली है इसलिए इनके छाती पर बुलडोज़र चलेगा। ये गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को रोक दिया और मतदान नहीं करने दिया। सिन्हा ने बताया कि राजद समर्थकों ने उनकी कार घेर ली थी और पत्थर व गोबर फेंकते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। घटना के तुरंत बाद, उप मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की। पुलिस कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर शुरू हो हुआ, जिसमें लगभग 3.75 करोड़ मतदाता शामिल हैं।