अररियाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच अररिया में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महागठबंधन के भीतर कांग्रेस और आरजेडी के बीच चल रहे राजनीतिक 'कलह' पर टिप्पणी करते हुए गुरुवार को कहा कि चुनाव के बाद यह झगड़ा इतना बढ़ जाएगा कि दोनों पार्टियाँ एक-दूसरे के बाल नोचेंगी।
मोदी ने महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी के हाल के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल के दौरान ‘निषाद’ समुदाय पर हुए अत्याचारों का उल्लेख किया था। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सहनी को आरजेडी के खिलाफ मैदान में उतारा है, जो मीडिया में इंटरव्यू देकर लालू यादव के 'जंगलराज' को उजागर कर रहे हैं।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच लड़ाई और भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को आरजेडी के खिलाफ मैदान में उतार दिया है जो मीडिया में इंटरव्यू में कह रहे हैं कि लालू के जंगलराज में सबसे ज़्यादा अत्याचार दलितों, महादलितों और अति पिछड़ी जातियों पर हुए। यह तो बस शुरुआत है। चुनाव के नतीजे आने कांग्रेस और आरजेडी वाले एक-दूसरे के बाल नोचने वाले हैं। कांग्रेस व आरजेडी का देश की सुरक्षा और आस्था से कोई मतलब नहीं है। इसलिए ये लोग हमारी आस्था और संस्कृति का भी अपमान करते हैं।
राहुल गांधी के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नामदार बिहार आता है और छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ कहता है।