क्या है यह IRCTC घोटाला जिसमें घिरता चला गया लालू का कुनबा?

IRCTC घोटाले का ये मामला 2004 से 2009 के बीच उस वक्त का है जब लालू प्रसाद यादव देश के रेल मंत्री थे।

By Shweta Singh

Oct 14, 2025 01:01 IST

IRCTC घोटाले के तहत सीबीआई ने लालू के कुनबे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। ये मामला लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान हुए IRCTC होटल घोटाला मामले से जुड़ा हुआ है, जिसमें सीबीआई ने लालू परिवार सहित कई अन्य लोगों पर भ्रष्टाचार, साजिश और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। लालू और राबड़ी पहले से ही भ्रष्टाचार के मामलों में सजयाफ्ता और आरोपी हैं। अब तेजस्वी यादव भी दागदार हो गए हैं।

ये कोर्ट की सामान्य प्रक्रिया है, हम लड़ेंगे- तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरोप तय किए जाने पर कहा, 'ये कोर्ट की सामान्य प्रक्रिया है, हम लड़ेंगे। हम तो पहले से ही कह रहे थे कि अब चुनाव हैं तो ये सब होगा ही, लेकिन हम लड़ेंगे, तूफानों से लड़ने का अपना अलग ही मजा है। हमने हमेशा संघर्ष का रास्ता चुना है, हम अच्छे मुसाफ़िर भी बनेंगे और अपनी मंजिल तक भी पहुंचेंगे... बिहार की जनता समझदार है और जानती है क्या हो रहा है... बिहार की जनता, देश की जनता जानती है कि सच्चाई क्या है। जब तक भाजपा है और मैं ज़िंदा हूं, हम भाजपा से लड़ते रहेंगे।'

लालू, राबड़ी, तेजस्वी सभी IRCTC घोटाले में आरोपी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को ही IRCTC घोटाले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी और छोटे बेट और राजद के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव को IRCTC घोटाले में आरोपी मान लिया है। अब लालू परिवार के तीनों सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चलेगा। तीनों लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मुकदमा चलेगा। लालू और राबड़ी पहले से ही भ्रष्टाचार के मामलों में सजयाफ्ता और आरोपी हैं। अब तेजस्वी यादव भी दागदार हो गए हैं। बिहार चुनाव में जाने से पहले ही तेजस्वी यादव तक भ्रष्टाचार की आंच पहुंच गई है।

निजी कंपनियों को ठेका देने की प्रक्रिया

IRCTC घोटाले का ये मामला 2004 से 2009 के बीच उस वक्त का है जब लालू प्रसाद यादव देश के रेल मंत्री थे। इस दौरान भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने पुरी और रांची के BNR होटल के संचालन और रखरखाव के लिए निजी कंपनियों को ठेका देने की प्रक्रिया शुरू की।

लालू ने कोर्ट में नहीं स्वीकारा अपराध

IRCTC घोटाले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव,राबड़ी देवी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए। आरोप तय करने के बाद कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि क्या आप आरोप स्वीकार करते हैं। इस पर लालू यादव ने कहा कि वह आरोपों को स्वीकार नहीं करते हैं।

NDA को बैठे बिठाए बिहार चुनाव में मिले मौके

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए गठबंधन को बैठे बिठाए दो बड़े मुद्दे मिल गए हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस और उनके सबसे बड़े नेता राहुल गांधी की ओर से उठाया जा रहा ‘वोट चोरी’ का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में गिर गया है वहीं दूसरी तरफ बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद के तमाम बड़े नेता आरोपी बनाए गए हैं। ऐसे में बिहार चुनाव के दौरान एनडीए खेमे को दो बड़े ऐसे मुद्दे मिल गए हैं जिसके जरिए वह तेजस्वी यादव और राहुल गांधी समेत तमाम महागठबंधन को निशाने पर ले सकेगा।

अब तक एनडीए गठबंधन को घेर रहे तेजस्वी खुद बुरी तरह से घिर गये हैं। कोर्ट कचहरी के मामलों से वह खुद को बेदाग साबित कर पायेंगे या नहीं, यह तो वक्त ही बतायेगा। इतना तय है कि चुनाव के ठीक पहले भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाये जाने के कारण अब वह जनता का सामना उतनी दिलेरी से नहीं कर पायेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सभाओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भाजपा को घेरते वक्त तेजस्वी यादव बहुत आक्रामक दिखायी दिये थे।

Prev Article
प्रशांत किशोर की दूसरी सूची में भी हर जाति और वर्ग को जगह, उनके अपने नाम पर सस्पेंस बरकरार
Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: