बिहार में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है। पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान देखने को मिला है। राजनीतिक हलकों में इस बात पर चर्चा चल रही है कि इस रिकॉर्ड वोटिंग का फायदा किस खेमे को मिलेगा।
इसी बीच, दूसरे चरण का मतदान मंगलवार 11 अक्टूबर को होना है। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी खेमे पर तीखा हमला बोला। शनिवार को बिहार के सीतामढ़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने फिर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधा।
बिहार के ‘जंगलराज’ का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, “वे (RJD) अपने बच्चों को मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक बनाना चाहते हैं, लेकिन आपके बच्चों को गुंडा बनाना चाहते हैं। बिहार कभी इसे स्वीकार नहीं करेगा। ‘जंगलराज’ का मतलब है — पिस्तौल, क्रूरता, भ्रष्टाचार और दुश्मनी।”
भाषण के दौरान मोदी ने एक वायरल वीडियो का जिक्र किया, जिसमें आरजेडी के एक मंच पर एक 10 साल के बच्चे को आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए देखा गया समस्तीपुर की एक सभा में उस बच्चे को यह कहते सुना गया ,“तेजस्वी भइया, आप सत्ता में लौटिए। हम कट्टा (देशी पिस्तौल) लेकर घूमेंगे।”
इस वीडियो को बिहार बीजेपी के नेताओं ने पहले ही सोशल मीडिया पर साझा करते हुए आरजेडी की आलोचना की थी। शनिवार को मोदी ने इस पर कहा ,“अगर आप आरजेडी का प्रचार और उनके नारे सुनेंगे, तो आपका दिल दहल जाएगा। आरजेडी बिहार के बच्चों के साथ जो करना चाहती है, वह उनके चुनाव प्रचार में साफ दिख रहा है। उनके मंचों पर मासूम बच्चों से ऐसे शब्द बुलवाए जा रहे हैं। बच्चे कह रहे हैं कि वे गुंडा बनना चाहते हैं।”
लालू यादव के शासनकाल के ‘जंगलराज’ के आरोपों का हवाला देते हुए मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार में शांति स्थापित की है। प्रधानमंत्री ने जोड़ा, “जब एनडीए युवा पीढ़ी को कंप्यूटर और खेलकूद का सामान दे रही है, तब आरजेडी उन्हें पिस्तौल देने की बात कर रही है।”
इस पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पलटवार करते हुए कहा ,“भाजपा और जदयू की गठबंधन सरकार ने ही बिहार में जंगलराज बनाया है। यहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। शराबबंदी के बावजूद हर घर में शराब उपलब्ध है। सरकार जनता को गुमराह कर रही है। असल में बिहार की सरकार दिल्ली से चलाई जा रही है।”