डुमराँव में राजद कार्यकर्ताओं ने हमारे काफिले की गाड़ियों पर डंडे चलाये, गालियां दीं-सांसद मनोज तिवारी

दिल्ली सरकार के मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे ‘जंगलराज’ को समाप्त करें और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का समर्थन करें।

By डॉ.अभिज्ञात

Nov 02, 2025 14:24 IST

डुमराँव (बिहार): भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि शनिवार को बक्सर के डुमराँव में चुनाव प्रचार के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला किया। तिवारी ने बताया कि रोड शो के दौरान कुछ लोगों ने उनके वाहनों पर राजद का झंडा लगाने की कोशिश की और उनके खिलाफ नारेबाजी की। जब भाजपा समर्थकों ने विरोध किया तो उन्होंने गाड़ियों को टक्कर मारने की कोशिश की और गालियाँ दीं। उन्होंने कहा कि हमने ड्राइवरों को तुरंत गाड़ी निकालने को कहा ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके बावजूद कुछ लोगों ने डंडों से गाड़ियों पर हमला किया। हमें मजबूर होकर वहाँ से निकलना पड़ा।

मनोज तिवारी ने इस घटना को गंभीर अपराध बताते हुए चुनाव आयोग, प्रशासन और महागठबंधन नेताओं से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है और बक्सर के एसपी से भी बात की गई है।

शनिवार को अपने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में तिवारी ने लिखा, 'डुमराँव अरियाव के ब्रह्म बाबा स्थल पर रोड शो के दौरान कुछ लोगों ने राजद के नारे लगाते हुए हमला करने की कोशिश की। टकराव से बचने के लिए हमने गाड़ी तेज़ की और वहाँ से निकल गए। आखिर चुनाव प्रचार में ऐसी गुंडागर्दी क्यों? घटना की पूरी जानकारी चुनाव आयोग और जिला प्रशासन को भेज दी गई है। तिवारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब वे ब्रह्म बाबा स्थल पर राहुल सिंह के साथ रोड शो कर रहे थे।

भोजपुरी गायक-अभिनेता के तौर पर शोहरत है मनोज तिवारी की

मालूम हो कि मनोज तिवारी फिल्मों के अभिनेता भी हैं। फिल्मों में कार्य करने से पूर्व मनोज तिवारी ने तकरीबन दस साल भोजपुरी गायक के रूप में कार्य किया। सन 2003 में उन्होने फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' में अभिनय किया जो मनोरंजन और आर्थिक दृष्टि से एक सफल फिल्म साबित हुई और उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया। वे उतर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के संसद सदस्य हैं।

राजद बौखलाई हुई हैः दिल्ली के मंत्री पंकज कुमार सिंह

दिल्ली सरकार के मंत्री पंकज कुमार सिंह ने रविवार को कहा कि हमारे स्टार प्रचारक मनोज तिवारी को डुमराँव विधानसभा क्षेत्र में मिल रहे समर्थन से वे घबरा गए हैं। उनकी सोच केवल अराजकता फैलाने और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की है। इस तरह की घटना अगर मनोज तिवारी जैसे प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार और नेता के साथ ऐसा हो सकता है तो बिहार के आम लोगों का क्या हाल होगा? सिंह ने बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे ‘जंगलराज’ को समाप्त करें और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का समर्थन करें।

Prev Article
प्रियंका गांधी का नीतीश सरकार पर तीखा हमला: कहा, “बिहार की महान धरती, लेकिन विकास अब भी अधूरा”
Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: