चुनाव प्रचार में बाधा डालने की साजिश, विपक्षी नेताओं की उड़ानों में की जा रही है देर- मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने वोट चोरी के अपने आरोप को दोहराते हुए कहा कि एनडीए सरकार विपक्ष को परेशान” कर रही है और लोकतंत्र को नष्ट कर रही है।

By Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 09, 2025 09:54 IST

पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने रविवार को आरोप लगाया कि एनडीए सरकार बिहार में विपक्षी नेताओं के चुनाव प्रचार को बाधित करने के लिए जानबूझकर उनकी उड़ानों में देरी कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए के लोगों को उड़ानें तुरंत मिल जाती हैं जबकि महागठबंधन के नेताओं को 2 घंटे से ज्यादा एयरपोर्ट पर बैठा दिया जाता है ताकि हमारे कार्यक्रम रद्द हो जाएं। आज हमारे तीन चार कार्यक्रम इसी वजह से रद्द हुए। विपक्ष को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। इस देश में लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है। अब जनता ही वह ताकत है जो स्थिति बदल सकती है।

मुकेश सहनी ने वोट चोरी के अपने आरोप को दोहराते हुए कहा कि एनडीए सरकार विपक्ष को परेशान कर रही है और लोकतंत्र को नष्ट कर रही है। वोट चोरी तो पहले से ही साफ है। हमने अपने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पूरे बिहार का दौरा किया और यही कहा कि हर काम में अड़चन डाली जा रही है।

Prev Article
बिहार चुनाव में हड़कंप: सड़क पर मिले वीवीपैट स्लिप के बंडल, चुनाव आयोग ने अधिकारी को किया सस्पेंड
Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: