बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज शाम 6 बजे खत्म हो गया है। वोटिंग के बाद तमाम एजेंसियों के एक्जिट पोल सामने आने लगे हैं, जिसमें चौंकानें वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज शाम 6 बजे खत्म हो गया है। वोटिंग के बाद तमाम एजेंसियों के एक्जिट पोल सामने आने लगे हैं। Matrize एक्जिट पोल में एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की सत्ता में वापसी होने जा रही है। मैट्रीज के आकंड़ों के मुताबिक, एनडीए की सरकार बनने वाली है। वहीं, महागठबंधन को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ सकता है।
Matrize के डेटा के अनुसार, बिहार में एनडीए को बंपर बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गई है। जिसमें एनडीए को 147-167 और महागठबंधन को 70-90 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। जनसुराज और अन्य को शून्य पर रखा गया है।
बिहार में राजद को कितने सीटें ?
इस सर्वे के मुताबिक, भाजपा और अन्य दलों को 147 से 167 सीटें मिल सकता है। वहीं, राजद और गठबंधन को 70 से 90 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। जनसुराज को 0 से 2 सीटें जीत सकती है।
बिहार में रिकॉर्ड वोटिंग से किसे फायदा ?
बिहार ने इस बार पहले चरण में 64.66 प्रतिशत की रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की थी। वहीं, चुनाव आयोग के मुताबिक, मंगलवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में 67.14 प्रतिशत वोट पड़े, जो राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मतदान है। इतना ऊंचा मतदान प्रतिशत इस बात का संकेत माना जा रहा है कि मतदाताओं ने इस बार किसी एक गठबंधन को स्पष्ट बहुमत देने का मन बना लिया है। जैसा की एग्जिट पोल में देखने को मिल रहा है।
एनडीए और महागठबंधन, दोनों को अपने-अपने समर्थकों के उत्साह और संगठनात्मक मजबूती पर पूरा भरोसा है। अब सभी की नजरें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
कौन कितने सीट पर लड़ रहा चुनाव ?
बिहार की राजनीति इस वक्त गरमाई हुई है। वर्तमान एनडीए गठबंधन में भाजपा के 80, जेडीयू के 45, हम (एस) के 4 और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं। इस बार एनडीए के भीतर भाजपा और जेडीयू ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं, चिराग पासवान की LJP (रामविलास) ने 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, हालांकि एक सीट पर उनकी उम्मीदवार सीमा सिंह की दावेदारी रद्द कर दी गई थी। इसके अलावा जीतन राम मांझी की हम (H.A.M) और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा (RLM), दोनों ही 6-6 सीटों पर चुनाव मैदान में हैं।
दूसरी ओर, महागठबंधन ने इस बार 243 सीटों पर कुल 254 उम्मीदवार उतारे हैं। इसमें राजद (RJD) ने 143 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 61, भाकपा (एम) ने 20, भाकपा ने 9, भाकपा (माले) ने 6, और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने 15 प्रत्याशी उतारे हैं। हालांकि, बाद में मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने चुनाव मैदान से नाम वापस ले लिया।