बिहार की 80 सीटों के लिए राजद ने उम्मीदवार फाइनल किए, रविवार को होगी घोषणा!

लालू-तेजस्वी की बैठक में लिया गया फैसला। सूची में कई वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री और पार्टी के चर्चित चेहरे शामिल हैं।

By श्वेता सिंह

Oct 11, 2025 21:25 IST

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राबड़ी आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में दो घंटे तक राजद की बैठक चली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है। राजद ने करीब 80 सीटों पर ऐसे नाम फाइनल कर लिए हैं जिनका टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है। सूची में कई वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री और पार्टी के संगठन से जुड़े सक्रिय चेहरे शामिल हैं। हालांकि राजद की ओर से प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि अगले 24 घंटों में संभवतः कल रविवार को ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

पार्टी इस बार पुराने जनाधार को और मजबूत करने के साथ-साथ नई ऊर्जा को भी जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। राजद की इस बैठक में आज शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारीक सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी और आलोक मेहता शामिल हुए। करीब 2 घंटे तक चली बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग, उम्मीदवारों के चयन, चुनाव प्रचार-प्रसार समेत कई विषयों पर चर्चा की गई।

बताया जा रहा है कि जिन विधायकों ने 2020 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी उन्हें हरी झंडी मिल चुकी है। वहीं कुछ नये चेहरों को भी उनका रिपोर्ट कार्ड देखकर टिकट दिया गया है। इनमें जदयू छोड़कर आए पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा समेत कुछ नेता शामिल हैं।

राजद की सूची में बड़ी संख्या में ऐसे नाम शामिल हैं जो पार्टी के पारंपरिक गढ़ माने जाते हैं। इसके अलावा पार्टी ने कई युवाओं और दूसरी पीढ़ी के नेताओं को भी टिकट देने का मन बनाया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार कई सीटों पर परिवारवाद से जुड़े उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है।

Prev Article
'साहब, हम जिंदा हैं', बिहार की वोटर लिस्ट में 'मृत' घोषित 5 बुजुर्गों का ज्ञापन, 'SIR' का परिणाम?
Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: