बिहार में विधानसभा चुनाव शुरू होने ही वाले हैं। उससे ठीक पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार में प्रचार अभियान चलाया। पटना में रोड शो के बाद वहां की आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने विरोधियों पर तीखा वार किया। इस दौरान उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के साथ-साथ इंदिरा गांधी के जमाने में सिखों की सामूहिक हत्या के मुद्दे को भी उठाया।
इसके बाद बिहार के भोजपुर जिले में भी भाजपा की एक जनसभा को उन्होंने संबोधित किया। इस जनसभा को संबोधित करते हुए ही पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के मुद्दे को उठाकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया। नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज भारत आतंकवादियों के अड्डे ढूंढ कर उन्हें खत्म कर रहा है। हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया। क्या हमने हमारी गारंटी पूरी नहीं की और आपके सामने उसका सबूत पेश नहीं किया? क्या प्रत्येक भारतीय को हमारे सैनिकों पर गौरव नहीं करना चाहिए?'
विरोधियों पर किया तीखा वार
इसके बाद विरोधियों पर तीखा वार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सेना की सफलता के बावजूद कांग्रेस और आरजेडी इससे असंतुष्ट लग रही है। जब पाकिस्तान में विस्फोट हुआ था, तब कांग्रेस राजपरिवार की नींद खुली थी। आज तक पाकिस्तान और कांग्रेस की प्रसिद्धि 'ऑपरेशन सिंदूर' के घावों से उबर नहीं पाया है।'
वर्ष 1984 में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत के बाद 1 और 2 नवंबर को दिल्ली में तनाव फैल गया था। उस समय विभिन्न इलाकों में सिखों की सामूहिक हत्या कर दी गयी थी। उस दिन की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया, 'दिल्ली में सिखों की सामूहिक हत्या की गयी थी। जो दोषी थे उनकी पार्टी ही प्रचार कर रही है।' साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने उस हत्याकांड के लिए माफी तक नहीं मांगी थी। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की रक्षा के उद्देश्य से ही इस वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन किया गया था।
राहुल गांधी का पलटवार
वहीं रविवार को बेगुसराय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में विरोधी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनका 56 इंच का गर्व से चौड़ा सीना है। लेकिन उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के समय ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप) से आतंकित होकर भारत-पाक युद्ध को बंद कर दिया था। वह सिर्फ ट्रंप से नहीं डरते हैं बल्कि उनको अंबानी और अडाणी रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित भी करते हैं।'
हाल ही में बिहार में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि भाजपा ने आप लोगों को सस्ता इंटरनेट उपलब्ध करवाया है ताकि आप रिल्स देख सकें और रिल्स बना सकें। उनके इस बयान पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने जवाब दिया, 'प्रधानमंत्री युवाओं को रिल्स देखने के लिए कह रहे हैं क्योंकि वह उनका ध्यान दूसरी तरफ खींचना चाहते हैं। ताकि वे बेरोजगारी जैसे असली मुद्दों पर सवाल न पूछ सकें।'