'अभी चुनाव भी नहीं हुए, महागठबंधन ने अपने बीच में मंत्रिमंडल बांटना शुरू कर दिया है, जैसे सरकार बन गई हो'

जदयू के सांदस संजय कुमार झा ने तेजस्वी यादव के वक्फ एक्ट वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा-'कोई नहीं कह सकता कि हम कानून को इधर-उधर फेंक देंगे'

By डॉ.अभिज्ञात

Oct 27, 2025 17:02 IST

पटनाः जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने सोमवार को महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर कड़ा प्रहार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देंगे।

झा ने एएनआई से कहा कि जब यह बिल आया था, हमारी पार्टी ने सुझाव दिया था कि एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाई जाए। जेपीसी बनी, फिर सिफारिशों के साथ बिल पारित हुआ। कानून, कानून होता है। कोई यह नहीं कह सकता कि हम कानून को यहां-वहां फेंक देंगे। ऐसा दिन कभी नहीं आएगा जब वह कानून फेंक देंगे। महागठबंधन पर तंज कसते हुए झा ने कहा कि अभी चुनाव भी नहीं हुए और उन्होंने अपने बीच में मंत्रिमंडल बांटना शुरू कर दिया है। वे ऐसे विभाग बांट रहे हैं जैसे सरकार बन गई हो।

एनडीए और महागठबंधन की कांटे की टक्कर के बीच जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी अपना राग अलापते नजर आ रहे हैं। सोमवार को उन्होंने फिर दोहराया कि बिहार विधानसभा चुनाव में असली मुकाबला एनडीए और जन सुराज के बीच है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन तीसरे स्थान पर रहेगा। पीके ने कहा हर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन तीसरे स्थान पर है। मुकाबला केवल एनडीए और जन सुराज के बीच है। तेजस्वी यादव की 5 दिनों की घोषणाओं को कोई मतलब नहीं है। वे केवल प्रासंगिक बने रहने और दौड़ में बने रहने के लिए कह रहे हैं।

रविवार को मधुबनी में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार-भाजपा और लालू यादव-रादद के बीच डर के आधार पर मतदान करने की प्रवृत्ति समाप्त हो रही है। पिछले 30 वर्षों से लोग लालू के डर से नीतीश और भाजपा को वोट देते थे और भाजपा के डर से लालू यादव को। बिहार में एक नया विकल्प उभर रहा है,जो किसी नेता, परिवार या जाति का नहीं है। अगर जन सुराज पार्टी की सरकार बनी तो किसी को भी रोजगार के लिए राज्य छोड़ना नहीं पड़ेगा।

Prev Article
ईसी ने बिहार चुनाव और उपचुनाव के संदर्भ में मीडिया को एग्जिट पोल प्रतिबंध की याद दिलाई
Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: