मुर्शिदाबाद में दो ठिकानों से मिले 55 सॉकेट बम, इलाके में दहशत

पुलिस ने दोनों इलाकों को घेरा, बम निस्तारण टीम सक्रिय; सूत्रों की सूचना पर देर रात हुई छापेमारी में बड़ा खुलासा

By श्वेता सिंह

Dec 10, 2025 12:28 IST

मुर्शिदाबादः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में दो अलग-अलग जगहों से कुल 55 सॉकेट बम बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये बरामदगी रानीतला और डोमकल थानों के तहत दो अलग ऑपरेशनों में की गई।

मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक कुमार सनी राज के अनुसार, बुधवार को रानीतला थाना क्षेत्र के बालीग्राम ग्राम पंचायत के बरियानगर मोड़ के पास एक तालाब से लगभग 30 सॉकेट बम सबसे पहले मिले। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मिलते ही रानीतला थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षित किया। बम निरोधक दस्ता बुलाया गया और विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने की व्यवस्था की गई। मौके पर पुलिस बल तैनात है।

दूसरी घटना में, डोमकल पुलिस ने मंगलवार देर रात एक स्रोत से मिली जानकारी पर की गई छापेमारी में 25 सॉकेट बम बरामद किए। यह कार्रवाई डोमकल के वार्ड नंबर 6 में मेहदीपारा-बरतनाबाद रोड के पास मेहदीपारा के बांस के झुरमुट में की गई। झाड़ियों के भीतर एक पुराना नायलॉन बैग मिला जिसमें लगभग 25 बम छिपाए गए थे।

घटना स्थल पर पुलिस पहरा लगा दिया गया है और बम पहचान एवं निस्तारण दस्ता (BDDS) को आगे की कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों की जांच जारी है।

Prev Article
फिर से IIT खड़गपुर के छात्र की अप्राकृतिक मौत, रेलवे ट्रैक से बरामद
Next Article
6 महीने बाद घर लौटीं सोनाली खातून, परिवार अब भी बांग्लादेश में फंसा

Articles you may like: