कुछ कोशिशें मां से छिपकर करें : शुभांशु शुक्ला
अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से वापस लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कोलकाता पहुंचे। एक नन्ही सी स्कूली छात्रा ने पूछा कि वह भी एस्ट्रोनॉट बनना तो चाहती है लेकिन मां नहीं मान रही है। मां को कैसे मनाएं? इस सवाल पर शुभांशु शुक्ला पहले तो ठहाका लगाकर हंसे फिर चुपके से कहा, 'सब काम मां को बताकर नहीं करनी चाहिए। छिपकर कोशिश करनी चाहिए।'
By Moumita Bhattacharya
Dec 11, 2025 13:50 IST