कोलकाता में फिर से होटल से बरामद हुआ युवक का शव
पार्क स्ट्रीट के बाद अब कोलकाता के कसबा इलाके में एक होटल से युवक का शव बरामद किया गया है। घटना की जांच लालबाजार की होमिसाइड शाखा व कसबा थाना की पुलिस कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वॉड भी पहुंच चुकी है। मृत युवक का नाम आदर्श लोसलका (35) बताया जाता है जो बीरभूम के दुबराजपुर का निवासी बताया जाता है।
By Moumita Bhattacharya
Nov 22, 2025 18:28 IST