जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्राओं पर छिंटाकशी और उनसे बदसलूकी के साथ एक छात्र से मारपीट के आरोप में इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के 4 छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर में प्रवेश करने पर रोक लगायी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से यह रोक लगायी गयी है। बताया जाता है कि पिछली मंगलवार की रात को 8.30 से 10.30 बजे के बीच में यूनिवर्सिटी परिसर में ही आरोपियों ने कुछ छात्राओं पर अश्लील कटाक्ष किया था। आरोप है कि इन छात्रों ने कुछ अन्य छात्रों पर हमला भी किया था। एक छात्र को दांत से काटकर बुरी तरह से घायल कर देने का आरोप भी लगाया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 10 छात्रों ने हस्ताक्षर कर शिकायत पत्र को उपाचार्य चिरंजीव भट्टाचार्य के पास बुधवार को जमा किया था। इस शिकायत पत्र के आधार पर ही उपाचार्य ने कदम उठाया है। यूनिवर्सिटी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच के लिए उपाचार्य ने अध्यापकों व छात्र प्रतिनिधियों (स्नातक व स्नातकोत्तर) को लेकर एक पैनल गठित करने का फैसला लिया है। साथ ही जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक आरोपी चारों छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर में प्रवेश न करने का फैसला सुनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 2 छात्र केमिकल इंजीनियरिंग, एक सीविल इंजिनियरिंग और एक प्रोडक्शन इंजीनियरिंग का छात्र है। द्वितीय वर्ष की फिल्म स्टडिज की एक छात्रा का आरोप है कि आरोपी छात्रों ने उसपर अश्लील टिप्पणी की थी। साथ ही आरोप है कि यूनिवर्सिटी के मैदान में एक छात्र व एक छात्रा को हाथ पकड़कर घूमते देख, इन छात्रों ने उन्हें टोकना शुरू कर दिया।
फरमान जारी किया गया कि परिसर में इस तरह से नहीं घूम सकते। आरोप है कि इसका विरोध करने पर छात्रा पर अश्लील फब्तियां भी कसीं गयी। शिकायत दर्ज करवाने वाली एक छात्रा का आरोप है कि आरोपियों में से 2 ने महिला विरोधी टिप्पणी भी की। सिर्फ इतना ही नहीं इनमें से एक ने एक छात्रा की कलाई भी मोड़ दी थी।
आरोप है कि इस घटना की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी गयी और सबको इकट्ठा कर आरोपी छात्रों का मुकाबला किया गया। आरोप है कि अंग्रेजी विभाग के एक छात्र को बेरहमी से पीटा भी गया था। यहीं वह छात्र था, जो इस साल मार्च में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की गाड़ी से धक्का लगने की वजह से घायल हो गया था। आरोप है कि केमिकल इंजीनियरिंग की चौथे वर्ष के एक छात्र ने अंग्रेजी विभाग के छात्र को दांतों से बुरी तरह से काट लिया। उसकी आंखों में भी गंभीर चोटें आयी हैं। बताया जाता है कि छात्र को इलाज के लिए एमआर बांगुड़ अस्पताल ले जाया गया है।
एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि परिस्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर चली गयी थी। उनका कहना था कि आरोपी छात्र और उसके दोस्त इतने ज्यादा हिंसात्मक हो गए थे कि किसी की बात ही नहीं सुन रहे थे। उक्त सुरक्षाकर्मी का कहना है कि ये छात्र लंबे समय से परेशानियां पैदा कर रहे हैं। उनका आरोप है कि ये छात्र देर रात तक परिसर में रहते हैं और असामाजिक क्रियाकलापों में शामिल रहते हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि इन छात्रों का एक राजनैतिक संगठन भी है, जो वर्ष 2023 में हॉस्टल में हुए छात्र से रैगिंग और उसकी हत्या के मामले में भी शामिल हैं।