रसायन और कम्प्यूटर एप्लीकेशन का 'प्रोजेक्ट' बनाने डानकूनी के सुभाष पल्ली इलाके में रहने वाला 10वीं कक्षा का छात्र अपनी एक सहपाठी के घर गया था। लेकिन गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोप है कि उक्त छात्रा (सहपाठी) से घनिष्ठ संबंध होने के संदेह में छात्र को बुरी तरह से पीटकर छत से धक्का दे दिया गया। बताया जाता है कि इस घटना में छात्र के हाथ और पैरों की हड्डियां टूट गयी हैं।
इसके अलावा आंखों के नीचे बाईं ओर गंभीर चोट आयी है और ठुड्डी फुट गयी है। इस पूरी घटना में आरोपी छात्रा के परिजनों को माना जा रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र से मारपीट के आरोप में छात्रा के एक भाई गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं बता पा रही है कि छात्र को सच में छत से धक्का दिया गया था अथवा नहीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार डानकुनी के एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ने वाला उक्त छात्र 9 अक्तूबर की शाम को करीब 3 बजे क्लास के प्रोजेक्ट के संबंध में कुछ बात करने के लिए हिमनगर निवासी अपनी ही कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के घर गया था। बताया जाता है कि इसके करीब 1 घंटे बाद एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर छात्र के पिता से कहा कि आपका बेटा उत्तरपाड़ा के राजबाड़ी अस्पताल में भर्ती है। आप जल्दी आ जाए। घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल पहुंचकर उन्हें पता चला कि उनका बेटा इमरजेंसी वार्ड में बेहोश पड़ा हुआ है। जिस व्यक्ति ने फोन पर छात्र के परिवार को सूचना दी थी, हालांकि वह वहां नहीं मिला। बाद में छात्र की स्थिति और खराब होने पर उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। अस्पताल में भर्ती छात्र ने अपने परिवार को बताया कि घटना वाले दिन उसकी दोस्त के घरवालों ने उसके साथ मारपीट की और छत से धक्का देकर फेंक दिया। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है।
बेटे से पूरी घटना का विवरण सुनने के बाद 12 अक्तूबर को परिजनों ने डानकूनी थाना में शिकायत दर्ज करवायी। दर्ज शिकायत के आधार पर ही उक्त छात्रा के एक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो 12वीं कक्षा का छात्र है। नाबालिग होने की वजह से उसे होम में भेज दिया गया है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल छात्र और उक्त छात्रा के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों को घनिष्ठ स्थिति में छात्रा के बड़े भाई ने देख लिया था। इसके बाद ही उसने छात्र को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि छात्रा के पिता और बड़े भाई ने छात्र को बेरहमी से पीटा, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। आरोपी छात्रा के पिता ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं, जिनकी इलाके में काफी पहचान बतायी जाती है।
वहीं छात्र के पिता परवीन रजक का कहना है कि जब मुझे फोन करके बताया गया तभी बता देते कि मेरे बेटे ने गलती की है। यह उम्र का तकाजा है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो ही सकता है। इसकी वजह से क्या किसी को मारपीट कर छत से धक्का देकर मौत के मुंह में ढकेल देंगे? हमें न्याय चाहिए। हालांकि छात्रा के परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है। डानकूनी थाना की पुलिस का कहना है कि इस मामले में छत से धक्का देने की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। हां, मारपीट की शिकायत दर्ज हुई है जिसके आधार पर एक को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी मामलों की जांच की जा रही है।
आरजी कर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र की ठुड्डी में चार टांके लगाने पड़े हैं। कोहनी में ऑपरेशन करके प्लेट लगाया जाएगा। गुरुवार को उसके पैरों की एड़ी का ऑपरेशन कर वहां प्लेट लगायी गयी।