बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के भारतपुर क्षेत्र की शांत नदी में अचानक उठी आपदा ने गांववालों के जीवन में उथल-पुथल मचा दिया। एक छोटी नाव में 22 ग्रामीण सवार होकर खरीदारी के लिए बाजार से लौट रहे थे लेकिन नाव एक लकड़ी से टकराकर पलट गई। हादसा बुधवार देर शाम को हुआ। कई लोगों की आशाएं घटना के कई घंटे बाद भी हिचकाले खा रही हैं क्योंकि अभी तक पांच बच्चों समेत आठ लोग लापता है।
लापता व्यक्तियों के परिजन बेचैनी और चिंता में डूबे हुए हैं। हर बीतता पल उन्हें पहले से अधिक निराशा की ओर ढकेलता जा रहा है। अनिश्चितता की स्थिति से वे बेहद तनाव में हैं। वहीं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की संयुक्त टीमें ठंडी और तेज़ धारा के बीच उन्हें तलाश कर रही हैं। उन्हें पता है कि कितनों की ही आशा भरी निगाहें उन पर जमी हैं।
घटना तब हुई जब नाव किनारे लगी लकड़ी से टकराई और संतुलन खो बैठी। पल भर में नाव पलट गई और जीवन नदी की गोद में समा गया। अब तक 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, मगर एक महिला की मृत्यु की खबर ने गांव में शोक का सन्नाटा बिखेर दिया।
बहराइच के पुलिस अधीक्षक आर.एन. सिंह ने बताया कि बुधवार को भारतपुर गांव के लोग बाजार जाने के लिए नाव में निकले थे। लौटते समय नाव किनारे एक लकड़ी से टकराई और पलट गई। नाव में सवार 22 ग्रामीणों में से आठ लापता हैं, 13 घायल हैं और एक की मृत्यु हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस त्रासदी का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने और उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।