यूपी में मुख्यमंत्री आवास या राजभवन में नहीं होंगे ईद, दिवाली मिलन समारोह, योगी ने कहा-'धर्मनिरपेक्षता का पालन होगा'

By डॉ.अभिज्ञात

Oct 22, 2025 19:22 IST

गोरखपुरः आरएसएस के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर ईद मिलन समारोह की परंपरा को खत्म करने का फैसला देश की धर्मनिरपेक्ष स्थिति को बनाए रखने के लिए लिया है।मुख्यमंत्री आवास या राजभवन में दिवाली या होली मिलन जैसे कार्यक्रम कभी नहीं हुए। कोई भी व्यक्ति चाहे तो इन कार्यक्रमों का आयोजन व्यक्तिगत रूप से कर सकता है।

योगी ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तब एक परंपरा थी कि ईद मिलन कार्यक्रम हमेशा मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में आयोजित होते थे, लेकिन होली मिलन या दिवाली मिलन जैसे कार्यक्रम नहीं होते थे... हमने निर्णय लिया कि अगर हमने भारत की परंपराओं को धर्मनिरपेक्ष स्वरूप दिया है तो मुख्यमंत्री आवास और राजभवन को भी इसका पालन करना चाहिए। हम अब ऐसे कोई सरकारी आयोजन नहीं करेंगे। बाकी कोई भी व्यक्ति चाहे तो ऐसे कार्यक्रम अपने स्तर पर कर सकता है।

योगी ने कहा कि हमारे हर त्योहार की जड़ें परंपरा और इतिहास में हैं। हमारे ऋषियों ने उन्हें सांस्कृतिक और धार्मिक रूप दिया ताकि कोई भी व्यक्ति–चाहे किसी भी जाति, समुदाय या वर्ग से हो – उन्हें मना सके। लोग आपसी सम्मान के साथ त्योहार और आयोजन मनाते हैं, लेकिन हम शायद ही कभी यह देखते हैं कि सभी मिलकर एक साथ भाग लें।

Prev Article
दिवाली बोनस कम मिलने से नाराज कर्मचारियों ने टोल गेट खोल दिया, सैकड़ों वाहन बिना पैसा दिये पार
Next Article
उत्तर प्रदेशः वृद्धावस्था पेंशन, क़िरायेदारी व श्रमिक सुरक्षा में सुधारों को कैबिनेट की मंजूरी

Articles you may like: