लखनऊः एक व्यक्ति अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने आया था। लेकिन उसके लौटने के बाद घर की छोटी बेटी लापता पाई गई। काफी तलाश के बाद पता चला कि वह अपने ही नए दामाद के साथ घर छोड़कर चली गई है। मामला सामने आते ही परिवार ने पुलिस से शिकायत की। जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले की है। बताया गया कि करीब दो साल पहले उस व्यक्ति की शादी परिवार की बड़ी बेटी से हुई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पत्नी की गैरमौजूदगी में उसका दामाद अक्सर उनके घर आया-जाया करता था। इसी दौरान उसने छोटी बेटी को प्रेमजाल में फँसाया, ऐसा आरोप लड़की के पिता ने पुलिस में लगाया है।
पिता ने पुलिस को बताया कि वह काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे और उनकी अनुपस्थिति में दामाद छोटी बेटी को बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया। घर लौटने पर उन्हें बेटी के गायब होने की जानकारी मिली। काफी खोजबीन के बावजूद परिवार को उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। मामले की पुष्टि करते हुए सायनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा, “एक व्यक्ति के अपनी साली को लेकर फरार होने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
इससे पहले कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में एक अलग घटना सामने आई थी, जहाँ एक व्यक्ति अपनी साली के साथ फरार हो गया था। लेकिन अगले ही दिन उसकी पत्नी का भाई उस व्यक्ति की बहन के साथ घर छोड़कर चला गया। छह साल से विवाहित और दो बच्चों के पिता 28 वर्षीय केशव कुमार 23 अगस्त को अपनी 19 वर्षीय साली कल्पना को लेकर फरार हो गया था। एक दिन बाद, उसकी पत्नी का भाई 22 वर्षीय रवींद्र केशव की 19 वर्षीय बहन के साथ घर छोड़कर चला गया।
लगातार हुई इन घटनाओं से दोनों परिवार स्तब्ध रह गए। उन्होंने पुलिस की शरण ली। 14 और 15 सितंबर को दोनों जोड़ों को ढूँढ लिया गया। आपसी बातचीत के बाद परिवारों ने हालात को स्वीकार करने और सभी शिकायतें वापस लेने पर सहमति जताई।