NEET की तैयारी के लिए छोड़ा घर, ऐसा क्या हुआ हॉस्टल में फंदे से लटक गया छात्र

By अभिरुप दत्ता, Posted by: लखन भारती.

Nov 08, 2025 13:13 IST

कानपुर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। युवक सिर्फ तीन दिन पहले ही हॉस्टल आया था। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने परिवार से माफी मांगी और जिंदगी से थक जाने की बात कही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच जारी है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। ये घटना रावतपुर के हितकारी नगर स्थित एक हॉस्टल से शुक्रवार को सामने आई, जब रामपुर के भंवरका के रहने वाले 21 साल के मोहम्मद आन ने फांसी लगा ली। आन ने नीट परीक्षा की तैयारी के लिए किराए का कमरा लिया था लेकिन महज तीन दिन बाद ही उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

आन ने लुंगी से पंखे पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कमरे से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उन्होंने परिवार से माफी मांगी और जिंदगी से थक जाने की बात लिखी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को मामले की जानकारी दे दी गई है। मोहम्मद आन तीन दिन पहले ही रावतपुर के हॉस्टल में रहने आए थे। वह मूल रूप से रामपुर के भंवरका गांव के रहने वाले थे और नीट की कोचिंग कर रहे थे।

रूम पार्टनर ने क्या बताया ?

उनके रूम पार्टनर बरेली के रहने वाले इमदाद हसन ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे उन्होंने आन को नमाज के लिए चलने को कहा। उस समय आन कान में ईयरफोन लगाए हुए थे और उन्होंने मना कर दिया। इमदाद नमाज पढ़कर लौटे तो कमरा अंदर से बंद मिला। उन्होंने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। साथी छात्रों को अनहोनी की आशंका हुई। ऊपरी मंजिल की जालीदार खिड़की से झांककर देखा तो आन का शव लुंगी से पंखे पर लटका नजर आया।

मैं जिंदगी से परेशान हो गया हूं’

इसके बाद छात्रों ने तुरंत रावतपुर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम दरवाजा तोड़कर अंदर गई। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कमरे की तलाशी में दो पन्नों का हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया। सुसाइड नोट में आन ने मार्मिक शब्दों में लिखा, “अम्मी-अब्बू माफ करना, मैं आपके सपने पूरे नहीं कर पाया। मैं अपनी जिंदगी से परेशान हो गया हूं। मेरे मरने में किसी का कोई दोष नहीं है। मैं खुद अपनी मौत का जिम्मेदार हूं। घर वाले खुश रहें, मरने के बाद मैं भी खुश रहूंगा।“

Prev Article
छात्रा से बलात्कार और ब्लैकमेल करने अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल
Next Article
उत्तर प्रदेशः वृद्धावस्था पेंशन, क़िरायेदारी व श्रमिक सुरक्षा में सुधारों को कैबिनेट की मंजूरी

Articles you may like: