मां की मौत, एक महीने का बच्चा सड़क पर पड़ा रहा और लोग तमाशा देखते रहे

By Amartya Lahiri, Posted by: लखन भारती.

Oct 18, 2025 01:18 IST

यूपी के बागपत से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। एक महीने का मासूम बच्चा सड़क पर ज़मीन पर पड़ा बिलखता रहा।

यूपी के बागपत से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। यहां छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव में, एक महीने का मासूम बच्चा सड़क पर ज़मीन पर पड़ा बिलखता रहा और उसके आसपास मौजूद लोग अपने काम में लगे रहे। समाज की संवेदनशीलता पर सवाल उठाने वाली इस घटना ने हर किसी का कलेजा छलनी कर दिया है।

ट्रॉली के पास पड़ा रोता रहा मासूमः

सामने आई तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक एक महीने का मासूम बच्चा सड़क पर बिलबिला रहा है, जबकि उसके बगल से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार लोग गुजर रहे हैं। लोगों की भीड़ इस मासूम को उठाने की जगह सिर्फ तमाशा देख रही थी। बहुत देर तक चली इस असंवेदनशीलता के बाद, आखिरकार एक शख्स की मानवता जागी और उसने उस बच्चे को उठाकर सुरक्षित किया।

मां की हत्या, पिता जेल में बंदः

यह दिल दहला देने वाली घटना एक बेहद ही दुखद पृष्ठभूमि से जुड़ी है। इस मासूम की मां मोनिका की हाल ही में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मोनिका की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि यह हत्या थी। रिपोर्ट के अनुसार, मोनिका के पेट पर लातों से वार किया गया था, जिससे उसकी तिल्ली फट गई और उसकी जान चली गई। मोनिका के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसका पति अशोक और जेठ उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।

Prev Article
क्या राहुल गांधी की लोकप्रियता का डर? हरिओम वाल्‍मीकि के भाई-बहन को नौकरी दी, कहा-राहुल से मत मिलो
Next Article
उत्तर प्रदेशः वृद्धावस्था पेंशन, क़िरायेदारी व श्रमिक सुरक्षा में सुधारों को कैबिनेट की मंजूरी

Articles you may like: