भतीजे ने ठुकराया प्यार, तो 15 साल बड़ी चाची ने थाने में काट ली अपनी कलाई

By Koushik Dutta, Posted by: लखन भारती.

Oct 20, 2025 00:24 IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महिला ने पुलिस थाने के अंदर अपनी कलाई काट ली, क्योंकि 15 साल छोटे उसके भतीजे ने उसके साथ प्यार का रिश्ता चलाए रखने से इनकार कर दिया था। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली पूजा मिश्रा की ललित कुमार मिश्रा से शादी हुई थी। पूजा सात और छह साल के दो बेटों की मां है। उसकी मुलाकात अपने पति के भतीजे आलोक मिश्रा से हुई, जो उससे 15 साल छोटे हैं। उसे काम में मदद के लिए बुलाया गया था। आलोक के परिवार के साथ रहने के दौरान ही उसके और पूजा के बीच प्रेम संबंध हो गया।

प्रेम-प्रसंग का पता चलने पर ललित ने आलोक को घर से निकाल दिया, लेकिन पूजा अपने बच्चों को छोड़कर बरेली चली गई, जहां वे लगभग सात महीने तक साथ रहे। पूजा और आलोक के बीच मतभेद होने पर आलोक सीतापुर में अपने पैतृक गांव लौट आया।

पूजा और आलोक के बीच मतभेद होने पर आलोक सीतापुर में अपने पैतृक गांव लौट आया। पूजा भी गांव पहुंची तो विवाद सुलझाने के लिए दोनों को थाने बुलाया गया। थाने में जब भतीजे ने पूजा को अपनाने से इंकार कर दिया तो पूजा थाने में अपनी कलाई काट ली। यह नजारा देखकर पुलिस वाले दंग रह गए। लहुलूहान हालत में महिला को तुरंत लखनऊ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कर दिया गया। सीतापुर थाने के भीतर घटी इस घटना को लेकर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Prev Article
अयोध्या में दीपोत्सव पर बना विश्व रिकॉर्ड, 26 लाख दीपों से जगमग हुई रामनगरी
Next Article
उत्तर प्रदेशः वृद्धावस्था पेंशन, क़िरायेदारी व श्रमिक सुरक्षा में सुधारों को कैबिनेट की मंजूरी

Articles you may like: