समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट निलंबित कर दिया गया है। सपा प्रमुख अखिलेश के फेसबुक खाते के निलंबन के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सपा नेताओं ने हमला बोला। विपक्षी नेता के फेसबुक निलंबन को लेकर समाजवादी पार्टी ने लोकतंत्र पर हमला के रूप में चिन्हित किया है।
समाजवादी पार्टी के नेता फक्रुल हसन चांद ने एक्स हैंडल पर इस विषय में लिखा, ‘देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के फेसबुक अकाउंट का सस्पेंड होना लोकतंत्र पर हमला है। भाजपा सरकार ने देश में अनौपचारिक आपातकाल लागू कर दिया है। इसलिए विपक्षियों की हर आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है।’ इसके बावजूद समाजवादी पार्टी भाजपा की जनता-विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध जारी रखेगी, ऐसा उक्त सपा नेता ने कहा। इसके अलावा अखिलेश का फेसबुक अकाउंट बहाल न होने पर उन्होंने कानूनी कदम उठाने की चेतावनी भी दी है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव रायओ अखिलेश के फेसबुक अकाउंट निलंबन पर मुखर हो गए हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के तीसरे सबसे बड़े दल के नेता का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होना सिर्फ निंदनीय नहीं है, यह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर चोट है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह कार्य कर 'भयंकर गलती' की है।
साथ ही समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा शुक्ला, पवन पांडे जैसे नेता भी इस मुद्दे पर मुखर हुए हैं। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ आरोप लगाते हुए इस घटना की कड़ी आलोचना की। हालांकि इस बारे में बीजेपी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।