वर्धा में 192 करोड़ की ड्रग बरामदगी: रैकेट की जड़ों तक पहुंचने के लिए जांच जारी

By प्रियंका कानू

Dec 11, 2025 14:35 IST

नागपुर: आज महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री पंकज भोयर ने कहा कि वर्धा जिले में कुछ दिन पहले उजागर हुए ड्रग रैकेट की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए जांच जारी है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने हाल ही में एक मेफेड्रोन निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया और 128 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग जब्त किया, जिसकी कीमत 192 करोड़ रुपये बताई गई है।

पीटीआई की रिपोर्ट के आनुसार रविवार और सोमवार को की गई इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मुख्य अभियुक्त भी शामिल है। वह फाइनेंसर और केमिस्ट दोनों की भूमिका निभा रहा था। वर्धा में इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिलने के सवाल पर भोयर ने कहा कि संबंधित यूनिट को सील कर दिया गया है और इस ड्रग रैकेट की जड़ों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ बैठक की और मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Prev Article
हॉर्नबिल उत्सव में धमाका, चार लोग घायल
Next Article
सीआरपीएफ और पुलिस की बड़ी सफलता: दो कुख्यात नक्सली हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटे

Articles you may like: