विजयन के ‘वुमनाइज़र’ बयान से सियासत में हलचल, कांग्रेस ने कहा- “पहले अपना घर संभालें”

राहुल ममकूटाथिल केसः केरल में आरोपों की राजनीति: यौन शोषण मामले पर बढ़ी बयानबाजी।

By श्वेता सिंह

Dec 11, 2025 17:57 IST

कन्नूरः स्थानीय निकाय चुनावों के बीच केरल की राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में “महिलाओं का शोषण करने वाले और यौन विकृत मानसिकता वाले लोग” मौजूद हैं। सीएम की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस के निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के संदर्भ में आई।

विजयन ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि पीड़ित महिलाओं को धमकियों और डर की वजह से शिकायत दर्ज करने में देर करनी पड़ी। उन्होंने KPCC प्रमुख सनी जोसेफ पर भी निशाना साधा, जिन्होंने दूसरी शिकायत को “well drafted” और संभवतः “राजनीतिक रूप से प्रेरित” बताया था। सीएम ने कहा कि ऐसे नेताओं की मानसिकता जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

सीएम के आरोपों पर कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विजयन को पहले अपनी पार्टी और वाम मोर्चा (LDF) में “महिलाओं का अपमान करने वाले और शोषण में लिप्त” नेताओं पर लगाम लगानी चाहिए।

चेन्निथला ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ऐसे लोगों को संरक्षण देते हैं और उन्हें पार्टी में ऊंचे पद प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने एक अभिनेत्री की शिकायत का उल्लेख करते हुए कहा कि विजयन सरकार ने दो सप्ताह तक कार्रवाई नहीं की, जबकि कांग्रेस ने ममकूटाथिल पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की थी।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सीएम विपक्ष पर झूठे आरोप इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि स्थानीय चुनावों में एलडीएफ को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में पिछले दस सालों में कोई बड़ा विकास कार्य नहीं हुआ और सरकार सिर्फ दावों तक सीमित है।

चेन्निथला ने कहा, “सीएम विजयन केवल विदेश यात्राओं में रुचि रखते हैं, वह भी जनता के पैसे से।” इस पूरे मामले ने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है और दोनों दल अब खुले तौर पर एक-दूसरे पर हमला करने से पीछे नहीं हट रहे।

Prev Article
27 बच्चों को ‘अच्छी शिक्षा’ का लालच देकर नेपाल ले जाया गया; पुलिस ने जांच शुरू की
Next Article
सीआरपीएफ और पुलिस की बड़ी सफलता: दो कुख्यात नक्सली हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटे

Articles you may like: