27 बच्चों को ‘अच्छी शिक्षा’ का लालच देकर नेपाल ले जाया गया; पुलिस ने जांच शुरू की

By प्रियंका कानू

Dec 11, 2025 17:44 IST

रांची: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले की पुलिस ने 27 बच्चों को नेपाल ले जाकर तस्करी करने के आरोप की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर जीवन का झांसा देकर नेपाल ले जाया गया और दूसरे धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास किया गया।

यह घटना तब सामने आई जब 27 में से दो बच्चे हाल ही में तस्करों के चंगुल से भागने में कामयाब हुए और घर लौटकर अपने माता-पिता को अपनी पीड़ा सुनाई। पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने पीटीआई को बताया कि जांच के तहत एक टीम उन दोनों बच्चों के गांव भेजी गई जहां पता चला कि उसी गांव के 11 बच्चे नेपाल ले जाए गए थे। इन 11 में से चार बच्चे बुधवार को वापस लौट आए हैं

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार 11 में से पांच बच्चे अभी भी नेपाल में हैं और जिला प्रशासन उन्हें वापस लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। रेनू ने बताया कि जिले के अन्य इलाकों से 16 और बच्चों के इसी तरह नेपाल ले जाए जाने की सूचना मिली है। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। तस्करी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने इससे अधिक जानकारी देने से इनकार किया।

Prev Article
ओडिशा में माओवादी नेता अज़ाद के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालत
Next Article
सीआरपीएफ और पुलिस की बड़ी सफलता: दो कुख्यात नक्सली हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटे

Articles you may like: