सीआरपीएफ और पुलिस की बड़ी सफलता: दो कुख्यात नक्सली हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटे

By प्रियंका कानू

Dec 11, 2025 21:48 IST

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में 43 लाख रुपये के कुल इनाम वाले दो कुख्यात नक्सलियों ने आज सुरक्षा बलों के सामने समर्पण कर दिया। दोनों नक्सली जिनकी पहचान दीपक और रोहित के रूप में हुई है उसने बिरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोरका स्थित केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में खुद को समर्पित किया। अधिकारियों ने इस समर्पण को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता बताया।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार जिले के पलागोंदी निवासी दीपक पर 29 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि रोहित पर 14 लाख रुपये का इनाम था। दोनों ने मुख्यधारा में लौटने की इच्छा व्यक्त की है। दोनों लंबे समय से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में शामिल थे और सुरक्षा एजेंसियों को उनकी तलाश थी।

सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, निरंतर दबाव और प्रभावी रणनीति के चलते यह समर्पण संभव हो पाया। यह कदम क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका देगा। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि दीपक और रोहित के समर्पण के बाद जिले में अब कोई भी कुख्यात नक्सली नहीं बचा है।

Prev Article
भारतीय जलक्षेत्र में पाक नौका जब्त, 11 नाविक गिरफ्तार

Articles you may like: