नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कंझावला इलाके में 2017 में 400 रुपये और एक मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद एक दिहाड़ी मजदूर की हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को आगरा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अभियुक्त की पहचान 40 वर्षीय मोविन खान के रूप में हुई है। उसे मंगलवार को आगरा के रिछोहा इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, पिछले पांच महीनों में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लगातार और समन्वित प्रयासों के तहत कई छापेमारियां की गईं, जिसके बाद यह गिरफ्तारी संभव हो पाई।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 1 जनवरी 2017 की सुबह हुई थी। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त न्यू ईयर की रात लोगों के जश्न में व्यस्त और कम सतर्क होने की सोचकर चाकू लेकर निकला था। अभियुक्त ने खेतों में नशे की हालत में मिले सवदा गांव के निवासी मालखान का गला रेतकर मौके पर ही हत्या कर दी।
जांच में सामने आया कि अभियुक्त और मृतक दोनों दिहाड़ी मजदूर थे। घटना से करीब चार दिन पहले दोनों के बीच 400 रुपये और एक मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ था। हत्या के बाद अभियुक्त दिल्ली से फरार हो गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए कई राज्यों में लगातार ठिकाने बदलता रहा। बाद में उसे भगोड़ा घोषित किया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त ने जानबूझकर अपनी लोकेशन छिपाए रखी और अपने परिवार वालों से भी संपर्क नहीं किया। वह कभी-कभार ही मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अपने पैतृक गांव जाता था।
शुरुआती छापेमारियां दमोह स्थित उसके स्थायी पते पर की गईं, जहां पता चला कि अभियुक्त और उसकी पत्नी किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। इसके बाद पुलिस टीमों ने बिहार और झारखंड में भी कई छापेमारियां कीं। बाद में पुलिस को अभियुक्त के आगरा में होने की पुख्ता सूचना मिली। तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।