🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

‘टीम को भुगतना पड़ रहा है’, खराब फॉर्म में चल रहे सूर्य को भारत का ‘बोझ’ बताकर रोहित का तंज

भारतीय टी-20 टीम के लिए पिछली 21 पारियों में सूर्यकुमार यादव कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।

By सौम्यदीप दे, Posted by: रजनीश प्रसाद

Jan 21, 2026 17:48 IST

नई दिल्ली : टी-20 विश्व कप शुरू होने में अब तीन हफ्ते से भी कम समय बचा है। अंतिम तैयारी के तौर पर भारतीय टीम बुधवार से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी। विश्व कप से पहले यह सीरीज भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए फॉर्म में लौटने का आखिरी मौका मानी जा रही है लेकिन पिछली 21 पारियों में सूर्य के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। इन 21 पारियों में उन्होंने कुल सिर्फ 218 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। इस खराब प्रदर्शन का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ रहा है। इसी वजह से रोहित शर्मा ने परोक्ष रूप से सूर्यकुमार को भारतीय टीम का ‘बोझ’ बताया।

विश्व कप से पहले सूर्यकुमार के इस खराब फॉर्म को लेकर सिर्फ समर्थक ही नहीं बल्कि टीम मैनेजमेंट भी चिंतित है। टी-20 फॉर्मेट में सूर्य आमतौर पर भारतीय टीम के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन सफलता न मिलने पर उन्होंने नंबर तीन पर उतरकर भी फॉर्म में लौटने की कोशिश की हालांकि वहां भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली। पावरप्ले में बड़ी रन गति बनाए रखने में उनकी नाकामी के कारण मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया है।

कप्तान के इस खराब फॉर्म का असर टीम के प्रदर्शन पर भी साफ दिखा है, जिसके चलते भारत को मैच गंवाने पड़े हैं। अब इस मुद्दे पर भारत के अनुभवी क्रिकेटर रोहित शर्मा ने खुलकर अपनी बात रखी।

रोहित ने कहा कि कप्तान फॉर्म में है या नहीं यह सबसे अहम बात नहीं है लेकिन अगर एक बल्लेबाज लगातार नाकाम होता है तो उसका असर बाकी खिलाड़ियों पर पड़ता है। जब टीम सात-आठ बल्लेबाजों के दम पर बनती है तब एक खिलाड़ी की कमी साफ नजर आती है। इससे टीम की बल्लेबाजी ताकत कमजोर हो जाती है। इसलिए अगर सूर्य अच्छा नहीं खेलता तो पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप को इसका नुकसान झेलना पड़ता है।

यानी रोहित ने साफ तौर पर संकेत दे दिया कि सूर्य इस समय टीम के लिए बोझ बनते जा रहे हैं। हालांकि खिलाड़ियों और अपने खेल की गहरी समझ के चलते रोहित को उम्मीद है कि सूर्यकुमार जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे। अब देखना यह है कि भारतीय कप्तान कब फॉर्म में लौटकर सभी की चिंताओं को दूर करते हैं।

Prev Article
बेटी को बचाने के लिए सुरक्षा तोड़कर रोहित का हाथ पकड़कर महिला की गुहार- खिलाड़ियों की सुरक्षा कहां?
Next Article
पसलियों में आई दरार, IPL में पंत की उपलब्धता पर संशय? हेल्थ रिपोर्ट बढ़ा रही चिंता

Articles you may like: