इस्लामाबाद : टी-20 विश्व कप को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान ने मौके का फायदा उठाने की कोशिश की है। पाकिस्तान शुरुआत से ही परोक्ष रूप से बांग्लादेश का समर्थन करता रहा है। इस बार उसने खुलकर बांग्लादेश के पक्ष में खड़े होते हुए आईसीसी को पत्र लिखा है। बीते मंगलवार यानी 20 जनवरी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी को यह पत्र भेजा जिसमें उसने बांग्लादेश का समर्थन किया। इस जानकारी को ESPNcricinfo ने सामने लाया है।
बुधवार, यानी 21 जनवरी को बांग्लादेश के विश्व कप में भाग लेने को लेकर अंतिम फैसला सामने आ सकता है। इस मुद्दे पर आईसीसी बोर्ड की बैठक होगी। विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है। अब केवल 17 दिन बचे हैं ऐसे में अगर अंतिम पुष्टि नहीं मिलती है तो टूर्नामेंट के आयोजन में बड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। इसी वजह से आईसीसी अब और इंतजार करने के मूड में नहीं है।
आईसीसी को पत्र भेजने के मामले पर अभी तक पीसीबी के किसी अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मदद मांगी थी जिसके चलते पीसीबी ने यह कदम उठाया। कुछ दिन पहले बांग्लादेश सरकार ने पीसीबी को पत्र लिखकर विश्व कप मुद्दे पर समर्थन मांगा था। विशेषज्ञों के एक वर्ग का मानना है कि विश्व कप न खेलने को लेकर बांग्लादेश ने जो दावे किए हैं उनमें ठोस आधार नहीं है इसलिए वे अपने समर्थन का दायरा बढ़ाना चाहते हैं।
पाकिस्तान के रास्ते पर चल रहा बांग्लादेश
मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश ने अचानक सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत आकर विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने पाकिस्तान के नक्शेकदम पर चलते हुए श्रीलंका में अपने विश्व कप मैच खेलने की इच्छा जताई। आईसीसी ने जब इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया तो बांग्लादेश ने अपने ग्रुप में बदलाव की मांग रख दी। कुल मिलाकर बांग्लादेश ने बार-बार अपनी मांगें बदली हैं। हालांकि बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वे भारत में टीम नहीं भेजेंगे। दूसरी ओर खिलाड़ी विश्व कप खेलना चाहते हैं और इस अनिश्चितता की वजह से वे मानसिक दबाव में हैं यह बात नजमुल हुसैन शान्तो ने कही है।